Madhya Pradesh Latest News

दो छात्रावास अधीक्षकों को किया  निलंबित

By बैतूल वार्ता

दो छात्रावास अधीक्षकों को किया  निलंबित

By वामन पोटे
   
    बैतूलवार्ता
Sep 14, 2022

▪️ वामन पोटे , बैतूल
अनियमितताओं और लापरवाही  के चलते जिले के 2 छात्रावास अधीक्षकों पर फिर निलंबन  की गाज गिरी है। इनमें एक एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास चिचोली  की अधीक्षक मीरा इवने हैं वहीं दूसरी अधीक्षक सीनियर शासकीय कर्मचारी कन्या छात्रावास बैतूल  की अधीक्षक लीलावती मरकाम हैं। इनमें से एक अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग शिल्पा जैन ने एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास चिचोली की अधीक्षक/सहायक शिक्षक मीरा इवने को छात्रावास की छात्राओं के अस्वस्थ होने पर तत्काल उचित उपचार कराने की कार्यवाही में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित नहीं करने, गुणवत्तापूर्ण एवं रुचिकर भोजन प्रदाय नहीं करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं करने, मीनू अनुसार भोजन नहीं देने एवं मुख्यालय पर निवास नहीं करने आदि अनियमितताओं के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहपुर नियत किया गया है। छात्रावास संचालन को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालिक व्यवस्था के तहत सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास भीमपुर की अधीक्षक/प्राथमिक शिक्षक सरिता चौहान को अन्य आदेश पर्यंत एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास चिचोली के अधीक्षक पद पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

इसी तरह जिला मुख्यालय स्थित सीनियर शासकीय कर्मचारी कन्या छात्रावास के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास संचालन में अनियमितता पाए जाने पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती जैन ने छात्रावास अधीक्षक लीलावती मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.