संभाग आयुक्त ने बैतूलबाजार में सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया पुस्तकालय में उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें रखने के निर्देश
By बैतूलवार्ता
संभाग आयुक्त ने बैतूलबाजार में सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया
पुस्तकालय में उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें रखने के निर्देश
बैतूल, 16 सितंबर 2022
नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त मालसिंह ने गुरूवार को बैतूलबाजार में संचालित सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की कक्षाएं, लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला की व्यवस्था देखी। साथ ही कहा कि स्कूल की लाइब्रेरी में उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें क्रय कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को कक्षा में आने के पूर्व अध्यापन की अच्छी तैयारी कर आने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रतिदिन एक लक्ष्य निर्धारित कर अध्यापन कार्य पूर्ण किया जाए। शाला में अनुशासन व्यवस्था सर्वोपरि रहे। शाला की प्राचार्य ने स्कूल की अध्यापन व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों से संभागायुक्त को अवगत कराया।