Madhya Pradesh Latest News

सेवा पखवाडा के तहत निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर विजय भवन

By बैतूल वार्ता

सेवा पखवाडा के तहत निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर विजय भवन में आज
बैतूल।
 भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाडे के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज 19 सिंतबर सोमवार को जिला कार्यालय विजय भवन में निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा साथ ही पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर आज – चिकित्सा प्रकोष्ठ के स्वास्थ परीक्षण शिविर के प्रभारी डा.महेन्द्र सिंह चौहान और संयोजक डा.कमलेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ परीक्षण शिविर में मरीजो का निशुल्क परीक्षण शहर के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा किया जाएगा। शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर में शल्य चिकित्सक डा.एमएल राठौर,फिजीशियन डा.अशोक मूले, एमडी डा.योगेश पंडाग्रे, डा.मनीष लश्करे, डा.नूतन राठी, अस्थि रोग विशेषज्ञ पुनीत श्रीवास्तव, डा.नितीन राठी, डा.मनोज अग्रवाल, डा.अरूण जयसिंगपुरे, डा.विनय सिंह चौहान, डा.प्रकाश देशमुख, डा.उदय चिकोटिया, डा.दीपकुमार साहू, डा. रवि कदम, डा. दीप्ती राठी, डा.किर्ती साहू, डा.अरूणा चौहान, डा.कृष्णा मौसिख, डा.मेघा वर्मा, डा.नमिता लश्करे, डा.प्रीति कदम द्वारा मरीजो का स्वास्थ परीक्षण ,उपचार करेगें। चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के मार्गदर्शन में एक आयोजन समिति गठित की गई है। जिसका प्रभारी डा.महेन्द्र सिंह चौहान को और संयोजक डा.कमलेश रघुवंशी को बनाया गया है। समिति में डा.पुनित पंवार, डा.कृष्णा धोटे, डा.उत्पल राय, डा. विजय बनकर, डा.करूणेश पारधे, डा.संदीप परिहार, डा.धीरज मालवीय, डा.रवि को सदस्य बनाया गया है।
पिछडा वर्ग मोर्चा का नेत्र परीक्षण शिविर आज – भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी संजू सोलंकी ने बताया कि आज 19 सितंबर को पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर भी विजय भवन में आयोजित किया गया है। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा.जयदीप सिंह पोपली द्वारा मरीजो की आंखो का उपचार किया जाएगा। शिविर प्रभारी डा.महेन्द्र सिंह चौहान और सोलंकी ने नागरिको से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.