Madhya Pradesh Latest News

सादगी की मिसाल  देखिये……… जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाये जूते

By बैतूल वार्ता

सादगी की मिसाल  देखिये………
जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाये जूते

By बैतूल वार्ता

21 Sep -2022

जरा सादगी की मिसाल  देखिये……….

जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उठाये जूते

बैतूल ।।मध्यप्रदेश के   कद्दावर नेता और शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सादगी के लोग उस वक्त कायल हो गए जब उन्होंने अपने जूते उठाकर चलते बने ।
दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बैतूल पंहुंचे थे ।श्री मिश्रा ने बैतूल पहुंचकर सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जंहा उन्होंने पुलिस द्वरा स्वैच्छिक रक्तदान कर पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाया इसके बाद प्रसूति वार्ड में भर्ती प्रसूताओं और उनके परिजनों से हाल चाल पूछा इसके बाद गृह मंत्री    नरोत्तम मिश्रा  बालक छत्रावास पंहुंचे और  छात्रावास में टॉयलेट समेत सभी रूम का निरीक्षण भी किया साफ सफाई पर संतोष जताया इसके पश्चात श्री मिश्रा ने भगवान बिरसा मुंडा ओर डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
माल्यार्पण के पश्चात गृह मंत्री की वो सादगी देखने को मिली जो आमतौर पर नही मिलती है श्री मिश्रा ने माल्यार्पण के पूर्व अपने जूते उतार दिए थे जब लौटने लगे तो जूते पहनने के लिए कुर्सी बुलाई गई लेकिन श्री मिश्रा ने अपने जूते उठाकर बोले कि मैं गाड़ी में ही पहन लूंगा ओर लगभग 100 मीटर दूर खड़ी अपनी गाड़ी मे बैठकर ही जूते पहने ।इस नज़ारे को देख लोग आश्चर्य से भर गए और कहने लगे इनकी सादगी देखिए ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.