Madhya Pradesh Latest News

जिले में बेखौफ तरीके से हो रही गोवंश की तस्करी धड़ल्ले से गुजर रहे तस्करी करने वाले वाहन विश्व हिन्दू परिषद ने बैतूल पहुंचे गृहमंत्री से की शिकायत

By बैतूल वार्ता

जिले में बेखौफ तरीके से हो रही गोवंश की तस्करी
धड़ल्ले से गुजर रहे तस्करी करने वाले वाहन
विश्व हिन्दू परिषद ने बैतूल पहुंचे गृहमंत्री से की शिकायत
बैतूल। गोवंश तस्करी के मामले में इन दिनों पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है। तस्करी करने वाले वाहन जिले की सड़कों से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। बावजूद इसके यहां पर सरकारी महकमें की लापरवाही साफ जाहिर हो रही है। अवैध कारोबार पर अंकुश नही लग पा रहा है। प्रमुख सडक़ों पर नाके स्थित है परंतु यहां पर वाहनों की सघन जांच नहीं होने की वजह से गोवंश तस्करी को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है।
–बैल बाजार की आड़ में गोवंश तस्करी के आरोप–
इस मामले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने बैतूल पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। संगठन के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने गृहमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बैतूल जिला महाराष्ट्र से लगा होने के कारण यहां बड़ी संख्या में गौतस्करी हो रही है। गौतस्कर बेखौफ होकर इसमें संलिप्त हैं। उन्होंने कहा गौवंश तस्करी में उपयोग में किए जा रहे वाहनों को राजसात किया जाए। पूर्व में जिले में बैल बाजार बंद थे। कांग्रेस की सरकार आते ही बैल बाजार से प्रतिबंध हटा लिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी आड़ में गौवंश तस्करी हो रही है।
–गोवंश कांजी हाउस पहुंचाने की व्यवस्था की जाए–
विहिप ने मांग की है कि शहर में घूम रहे गौवंश को कांजी हाउस में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए क्योंकि सड़क दुर्घटना में गोवंश की मृत्यु हो रही हैं या वे घायल हो जाते हैं। इसके अलावा संगठन ने बताया कि आजाद वार्ड टिकारी में अवैध रूप से बूचड़खाना चल रहा था। प्रशासन द्वारा इसे बंद कराया गया और माननीय न्यायलय ने बूचड़खाना संचालक की याचिका को निरस्त किया। संगठन ने बूचड़खाने को ध्वस्त करने, जिले में गौवशं तस्करी, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मान्तरण जैसे विषयों पर बैतूल जिला प्रशासन को निर्देशित करने की भी मांग की। विहिप ने बताया कि बडोरा ओवर ब्रिज के बगल में शासकीय भूमि पर मजार का पक्का निर्माण किया जा रहा है। बडोरा ओवर ब्रिज के बगल में शासकीय भूमि पर जिले के बाहर परतवाड़ा आदि क्षेत्रों से आए संदिग्ध लोगों द्वारा चिकन, मटन आदि रोड किनारे दुकाने संचालित कर रहे हैं, जिससे आने जाने वाले महिलाएं, बच्चे, अध्ययनरत छात्राएं आदि को परेशानी होती है।
–बेखौफ होकर अवैध धंधों को अंजाम दे रहे अपराधी–
विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने आरोप लगाया कि
पुलिस द्वारा तस्करों के विरूद्ध अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जबकि यह बात सिद्ध हो चुकी है कि दूर से आने वाले गोतस्कर के वाहन चालक स्थानीय ढाबों पर रुककर भोजन, पानी लेते है फिर भी आज तक ढाबा संचालकों को पुलिस अपना खबरियां नहीं बना सकी है। पुलिस की सख्ती से इन अवैध धंधा करने वालों में खौफ होना चाहिए तो उल्टे यह अपराधी बेखौफ होकर अपने धंधों को अंजाम दे रहे है।
–इन्होंने सौंपा ज्ञापन–
ज्ञापन सौंपने वालों में विभाग संयोजक एवं प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति, बजरंग दल जिला संयोजक चंचल राजपूत, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मधु देवहारे, अभिषेक वर्मा नगर अध्यक्ष, राजू ठाकुर जिला गोरक्षा प्रमुख, लोकेश धर्म यात्रा, रुपेश कवड़कर, देवासी साहू नगर मंत्री, दुर्गेश भारती जिला सह संयोजक, साहिल पर्दे नगर विद्यार्थी प्रमुख, आदर्श अग्निहोत्री, अनुराग नायक, गौरव राने, श्याम नरवरे, सुशील धोटे, देवेंद्र सोनपुरे, गोविंदा राजपूत, आकाश सिंग ठाकुर, सोनू गवहाड़े, योगेश लोखंडे, लोकेश तायवाड़े धर्मयात्रा प्रमुख सहित अन्य मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.