डूब क्षेत्र के किसानों को घोषणा के बाद भी नहीं मिला विशेष पैकेज कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
By बैतूल वार्ता
By bvarta
185
डूब क्षेत्र के किसानों को घोषणा के बाद भी नहीं मिला विशेष पैकेज
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मेंढा डेम मध्यम परियोजना के अंतर्गत विशेष पैकेज एवं अन्य घोषाणाओं के तहत मुआवजा दिलाने की मांग
बैतूल। मेंढा डेम मध्यम परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र के किसानों को सरकार की घोषणा के अनुसार अब तक विशेष पैकेज एवं मुआवजा नहीं मिल पाया है। मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को क्षेत्र के किसान कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रत्याशी रामू टेकाम, रमेश काकोड़िया, आदिवासी विकास परिषद जिला संरक्षक रमेश उईके के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान किसानो ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर घोषणा अनुसार विशेष पैकेज एवं मुआवजा प्रदान करने की मांग की।
जिला संरक्षक रमेश उईके ने बताया कि ग्राम मेंढ़ा आदिवासी ग्रामीण अंचल में आता है। मेंढा डेम का लगभग 25 से 30 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है, बाढ़ की स्थित में गांव तक पानी पहुंच जाता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम मेंढा, खापा, गाड़वा, ढोल्यामहु विस्थापित होना यथाशीघ्र संभव है। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के मुआवजा संबंधित घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार अर्जित भूमि का मुआवजा प्रदाय किया जा चुका है, इसी क्रम में विशेष पैकेज के रूप में दस लाख रूपये प्रति हैक्टेयर दिया जाना सुनिश्चित था, लेकिन आज तक विशेष पैकेज राशि प्रदाय नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि जल्द विशेष पैकेज के रूप में दस लाख रूपये प्रति हैक्टेयर सुनिश्चित किया जाकर किसानों को प्रदाय किया जाए।
–घोषणा अनुसार क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग–
उन्होंने बताया कि परिवार के मुखिया एवं परिवार के 18 वर्ष के उपर के सभी सदस्यों को 5-5 लाख रूपए और प्रत्येक को प्लॉट आवंटन किया जाना व, विस्थापित होते समय घर की सामग्री एवं अन्य सामग्री परिवहन करने का भी सम्पूर्ण खर्चा विभाग द्वारा वहन करना सुनिश्चित किया था। विभाग द्वारा खेत में गढ़ी पाईप लाईन की क्षतिपूर्ति भी देने की बात कही गई थी , जो कि नहीं दी गई है। किसानों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति राशि प्रदाय की जाए। उन्होंने बताया कुछ हितग्राहियों को बाड़ी की राशि एवं 18 वर्ष के सदस्यों की राशि और मकानों की भी राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
–घोषणा के अनुसार नहीं मिल रही राशि–
किसानों ने बताया कि घोषणाओं के तहत किसान के परिवार को राशि प्रदान नहीं की जा रही है। परिवार के मुखिया के नाम से दो लाख ग्यारह हजार रूपये प्रदान करने की घोषणाएं की गई थी, लेकिन उन्हें 1 लाख 36 हजार ही दिए जा रहे है। गौरतलब है कि इस संबंध में टेकाम द्वारा पूर्व में भैंसदेही एसडीएम एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया था, इसके बावजूद आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है। उन्होंने उपरोक्त राशि घोषणाओं के आधार पर दिलाये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें