पक्के अतिक्रमण तोड़ने के दिए निर्देश, स्वच्छता अभियान में पहुंचे कलेक्टर को बंद मिली नालियां
By बैतूल वार्ता
नालियों पर बना अतिक्रमण हटेगा :
स्वच्छता अभियान में पहुंचे कलेक्टर को बंद मिली नालियां
पक्के अतिक्रमण तोड़ने के दिए निर्देश
बैतूल।।
बैतूल में थाना चौक पर सेवा पखवाड़े के पहले दिन स्वच्छता अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर थाना चौक से लल्ली चौक तक की सड़क किनारे कचरे की सफाई की और कचरे का निस्तारण किया। इस दौरान कलेक्टर ने नपा प्रशासन को हिदायत दी कि वे दुकानों के सामने बंद कर दी गई नालियों को खुलवाने के लिए जल्द ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाए।
कोठीबाजार क्षेत्र में सेवा पखवाड़े के तहत चलाए गए स्वच्छता अभियान में सांसद डीडी उइके, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर सहित पार्षद, स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर थाना चौक से लल्ली चौक तक सड़क के किनारे कचरे की सफाई की और कचरे का निस्तारण किया। इस दौरान कलेक्टर बैंस ने सड़क किनारे सब्जी इत्यादि की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को निर्धारित सीमा के अंदर ही दुकान लगाने की समझाईश दी।
इस दौरान यहां के निवासियों एवं दुकानदारों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी लेने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि अपने मकान एवं प्रतिष्ठान के आसपास कचरा एवं गंदगी एकत्रित न होने दें। लल्ली चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके द्वारा उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान के दौरान लगभग 1275 किलोग्राम कचरे का संग्रहण कर निस्तारण किया गया।