उजड़ता सारणी बना नपा चुनाव का मुद्दा:युवा संघर्ष मंच ने पोस्टकार्ड अभियान के तहत लोगों से लिखवाए कार्ड, मतदान करने की अपील की
By बैतूल वार्ता
उजड़ता सारणी बना नपा चुनाव का मुद्दा:युवा संघर्ष मंच ने पोस्टकार्ड अभियान के तहत लोगों से लिखवाए कार्ड, मतदान करने की अपील की
बैतूल।।
बैतूल में उजड़ता सारणी नगरपालिका चुनाव में मुद्दा बनता जा रहा है। युवा संघर्ष मंच ने इसी के चलते बुधवार को एक चिट्ठी सीएम के नाम अभियान चलाया। मंच ने वार्ड क्रमांक 5 में पहुंचकर लोगों से उजड़ते शहर को बचाने के लिए पोस्टकार्ड लिखवाए और मतदान अवश्य करने की अपील की।
वार्डवासियों ने बताया कि दो जून की रोटी की तलाश में परिवार के ज्यादातर सदस्य शहर से बाहर जा चुके है। ज्यादातर घरों में महिलाएं घर पर रहकर बच्चों की देखरेख और शिक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। लोगों को वर्तमान स्थिति देखकर आने वाले भविष्य की चिंता सता रही है।
राधाबाई ममता, कविता, सरोज, फरजाना ने बताया कि राजनीतिक दल के लोग जनता के साथ बड़े-बड़े बादे कर देते है। उसे पूरा करने के लिए बगलें झांकने लगते है। परिवार के पुरुष बाहर जाकर काम कर जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण कर रहे है। इसी तरह वार्ड के रवि हेड़ाउ, शिवशंकर साहू,शिवाजी बड़ौदे, साजन गांठे ने बताया कि विद्युत नगरी की चमक बिजली यूनिट से है। यहां की चमक अब धुंधली हो गई है। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि मुख्यमंत्री ने बिजली यूनिट लगाने का वादा तो किया था लेकिन वे वादा कर भूल गए। जिसके चलते यह शहर उजड़ता चला गया।
यहां के हालात बद से बदतर होते गए कई झोपड़ियां खाली कर मजदूर वर्ग पलायन कर गया है। इस ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन की खुराक दी जा रही है। इधर युवा संघर्ष मंच द्वारा एक चिट्ठी सीएम के नाम अभियान के अंतर्गत वार्ड में घूम घूम कर पोस्टकार्ड लिखवाया जा रहे है। लोगों को उजड़ते शहर को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह क्रम सारणी में यूनिट लगने और पाथाखेड़ा में कोयला खदान खोलने तक चलता रहेगा।