ओम आयुर्वैदिक कॉलेज में हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, 60 यूनिट हुआ रक्तदान
बैतूल। ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री ओम हॉस्पीटल में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों, महाविद्यालय स्टाफ तथा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। जिला चिकित्सालय से आई टीम ने इच्छुक छात्र छात्राओं का रक्त परीक्षण कर रक्तदान करवाया। संस्था से लगभग 60 यूनिट रक्तदान किया गया। संस्था सचिव समाजसेवी सोनू पाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे रक्तदान अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, भारत-भारती, जामठी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी रक्त दान शिविर के लिए कॉलेज प्रबंधन सक्रिय भागीदारी निभाएगा, जिससे जरूरतमंद को समय रहते रक्त की पूर्ति हो सके तथा अनेक लोगो के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके।