जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को किया निर्देशित
By बैतूल वार्ता
बारिश में जर्जर हुआ आदर्श धनोरा का विद्यालय भवन, टपक रही छत, परेशान विद्यार्थी
जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को किया निर्देशित
बैतूल। जनपद भीमपुर के ग्राम पंचायत धनोरा का प्राथमिक शाला भवन जर्जर अवस्था में है। जरा सी बारिश में ही छत से पानी टपकने लगता है, दीवारों से पानी रिसकर कमरों में भर जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते बच्चों की जान जोखिम में है स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि कमरे में बच्चे बैठ नहीं पा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक तौर पर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
दरअसल, जिला पंचायत सदस्य एवं जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे के औचक निरीक्षण के बाद स्कूल की जर्जर अवस्था का खुलासा हुआ है। शुक्रवार को आदर्श धनोरा में आयोजित शिविर के दौरान अचानक जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला पहुंचे इस दौरान उन्होंने की स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर स्कूल की स्थिति जर्जर पाई गई। उन्होंने बताया कि स्कूल भवन बारिश से टपक रहा है पूरा स्कूल भवन नीचे से गिला हो चुका है, जिससे बच्चों को कक्षाएं लगाने में परेशानी हो रही है। बच्चों की कक्षाएं बाहर गैलरी में लगाई जा रही है।
–
-शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश–
जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार धुर्वे ने मौके से ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देशित करते हुए इस स्कूल की व्यवस्था सुधारने की बात कही। उन्होंने भीमपुर से मुख्य इंजीनियर को स्कूल का निरीक्षण करने के लिए बुलाया। 8 दिन के अंदर जल्द से जल्द इस स्कूल की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारने के सख्त निर्देश दिए। मौके पर जयस पदाधिकारी ब्लॉक महामंत्री महेश्वर कवड़े, महेन्द्र परते सामाजिक कार्यकर्ता, जिला आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, ग्राम अध्यक्ष विनोद धुर्वे, संदीप काकोड़ीया, नवलशिंग धुर्वे एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
–शिकायत के बाद भी सरपंच सचिव ने नहीं दिया ध्यान–
स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि इस गंभीर स्थिति के लिए तहसीलदार एवं ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा में सचिव, सरपंच को सूचना दी थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार धुर्वे ने तत्काल इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ही शिक्षा विभाग के मुख्य अधिकारियों को कॉल करके तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।
–सर्पदंश से पीड़िता को देखने पहुंचे अस्पताल–
जिला पंचायत सदस्य श्री धुर्वे इसके बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली। मरीजों ने कहा वार्डो में व्हील चेयर नहीं होने और बेड नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद अध्यक्ष ने डाक्टरों को व्हील चेयर और बेड उपलब्ध करवाए जाने की बात कही। इस दौरान जयस संरक्षक राजा धुर्वे, जयस नगर अध्यक्ष सोनू धुर्वे, जयस जिला सचिव राजकुमार काकोड़िया, जयस आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, जयस मिडिया प्रभारी सौरभ सलामे, माहेश्वर कवड़े जयस, महेंद्र परते जयस ,लकेश धुर्वे जयस मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें