मामाजी ज्वेलर्स के आधुनिक शोरूम का आज भव्य शुभारंभ
बैतूल। बीते 75 वर्षो से विश्वासनीय नाम बनाते हुए मामाजी ज्वेलर्स के आधुनिक शोरूम का नवरात्र पर्व के प्रथम दिन 26 सितंबर सोमवार को भव्य शुभारंभ होने जा रहा है।इसके शुभारंभ के साथ ही बैतूल जिले में आधुकिन स्वर्ण युग की शुरूआत भी हो रही है। शोरूम संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नवीन तातेड़ ने बताया कि सुभाष जी दुगड़ चंद्रपुर प्रात: दस बजे गांधी चौक, सीमेंट रोड, कोठी बाजार स्थित मामाजी ज्वेलर्स के आधुनिक शोरूम का शुभारंभ करेंगे। पारिवारिक माहौल वाले इस शोरूम में हालमार्क सोना-चांदी आभूषणों की सबसे आधुनिक रेंज रहेगी साथ ही सर्टिफाइड रियल डायमंड आभूषण भी उपलब्ध रहेंगे। यहॉ से ज्वेलरी खरीदी पर फ्री रिपेयरिंग सुविधा दी जाएगी। ग्राहकों के लिए आरामदायक बैठक व्यवस्था के साथ ही सुरक्षित पार्किग व्यवस्था भी रहेगी। शोरूम संचालक अभिषेक तातेड़ एवं अभिनय तातेड़ ने आमंत्रितों से मामाजी ज्वेलर्स के आधुनिक शोरूम के शुभारंभ अवसर पर अवश्य पधारने का अनुरोध किया है।