Madhya Pradesh Latest News

बैतूल नगर वासियो को हेमंत ने दी स्वर्गरथ की सौगात

By बैतूल वार्ता

पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर मनाई भाजपा ने
बैतूल नगर वासियो को हेमंत ने दी स्वर्गरथ की सौगात
बैतूल।
 प्रखर राष्ट्रवादी, चिंतक, विचारक, एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता, भाजपा के प्रेरणास्त्रोत पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज 25 सितंबर को जिले में बूथ स्तर पर मनाई गई। जगह जगह कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा कार्य किए गए। नगरवासियो को दी हेमंत ने स्वर्गरथ की सौगात – पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बैतूल नगर वासियो की सुविधा के लिए स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में एक निशुल्क स्वर्गरथ का लोकार्पण जिला कार्यालय विजय भवन में किया। यह स्वर्ग रथ नगरवासियो को निशुल्क दिया जाएगा। इस हेतू निम्न व्यक्तियो से संपर्क किया जा सकता है। हेमंत खंडेलवाल 9425002539, मुकेश खंडेलवाल 9425002066, विकास रघुवंशी 9425002559 और पुरूषोत्तम गव्हाडे 9406936906। प्रारंभ मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्वांजलि दी गई। गंज व कोठीबाजार मंडल द्वारा बैतूल नगर के सभी बूथो पर पंडितजी की जयंती मनाई गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में पूर्व से एक शव वाहन संचालित किया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल, प्रदीप खंडेलवाल, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, जिला सह कोषाध्यक्ष दीपू सलूजा, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य,राजेश आहूजा, फिरोज पटेल, कैलाश धोटे, पिंटू महाले, पवन यादव, गीतेश बारस्कर,फरजाद पटेल, सावन्या शेषकर, आशीष पंवार, शेखर बारस्कर सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.