प्रतिष्ठा भदौरिया एनआईटी मेनिट भोपाल में चयनित
जेईई मेन्स बी.आर्च. में हासिल की थी ऑल इंडिया 2267 रैंक
बैतूल। देश के ख्यातिनाम प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) मौलाना आजाद नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्रालॉजी मेनिट भोपाल में पांच वर्षीय बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर में कुमारी प्रतिष्ठा भदौरिया का चयन हुआ है। प्रतिष्ठा ने जेईई मेन्स (बी.आर्च.) में ऑल इंडिया 2267 रैंक हासिल की थी।
एनआईटी मेनिट भोपाल में चयनित होकर बैतूल जिले का नाम रोशन करने वाली मेधावी छात्रा कुमारी प्रतिष्ठा भदौरिया ने ८ वीं से 12 वीं कक्षा तक मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर में शिक्षा प्राप्त की थी। प्रतिष्ठा ने सीबीएसई की कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 81 फीसदी अंक हासिल किए थे।
उल्लेखनीय है कि एनआईटी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्रालॉजी भोपाल में चयनित कुमारी प्रतिष्ठा दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के स्थानीय संपादक विवेक सिंह भदौरिया तथा सामाजिक न्याय विभाग में पदस्थ व्याख्याता डॉ. सीमा भदौरिया की सुपुत्री, हायर सेकेंडरी स्कूल आठनेर के सेवानिविृत्त प्राचार्य सूर्यनारायण सिंह भदौरिया और स्व. श्रीमती सुमन भदौरिया की पोती हैं। कुमारी प्रतिष्ठा की उत्कृष्ट सफलता के लिए परिजनों, सामाजिक बंधुओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों, ईष्टमित्रों, पत्रकारों ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।