Madhya Pradesh Latest News

शराब-जुआ के खिलाफ लाम बंद हुई ग्रामीण महिलाएं,आठ महीने से पुलिस के सामने सुना रही व्यथा

By बैतूल वार्ता

शराब-जुआ के खिलाफ लाम बंद हुई ग्रामीण महिलाएं,आठ महीने से पुलिस के सामने सुना रही व्यथा

ग्रामीण महिलाएं  जनसुनवाई में पहुँची

बैतूल ।मुलताई थाना क्षेत्र के गांव गांव में शराब और जुआ चल रहा है जिसके खिलाफ ग्रामीण महिलाएं लगातार आठ माह से पुलिस समेत एसडीएम को कई बार शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही होते देख आज कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची है ।
नेशनल हाइवे से लगे मुलताई थाना क्षेत्र के हेटीखापा की दो दर्जन से ज़्यादा महिलाएं आज जिला कलेक्टर से मिलने पहुंची और गांव में अवैध शराब और जुआ चलने की शिकायत की है ।ग्रामीण महिलाओं ने अपनी शिकायत में लिखा है की गांव में अवैध शराब बेची जा रही है जिसकी वजह से गांव में झगड़े फसाद होते है शराब की वजह से महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है बच्चों पर भी इसका असर पड़ रहा है यही नही गांव में बड़े पैमाने पर जुआ भी खिलाया जाता है ।इन मामलों की कई बार एसडीओपी मुलताईल,एसडीएम मूलताई,तहसीलदार ओर टीआआई मुलताई को शिकायत कर चुके है लेकिन एक बार भी किसी भी अधिकारी और पुलिस कर्मी ने गांव में आकर देखा तक नही जिसकी वजह से अवैध कामो में लिप्त लोगों के हौंसले बढ़े हुए है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.