Madhya Pradesh Latest News

तवानदी पुल गुरगुन्दा से रेल्वे गेट पतौवापुरा तक सड़क बनाने की मांग दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शाहपुर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By बैतूल वार्ता

तवानदी पुल गुरगुन्दा से रेल्वे गेट पतौवापुरा तक सड़क बनाने की मांग
दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शाहपुर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। शाहपुर ब्लाक अंतर्गत आने वाले तवानदी पुल गुरगुन्दा से रेल्वे गेट पतौवापुरा तक सड़क बनाने व सतपुडा टाईगर रिजर्व को धपाड़ा से शाहपुर क्षेत्र में जोड़े जाने की मांग को लेकर गुरुवार को दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने शाहपुर एसडीएम के नाम तहसीलदार अंतोनिया इक्का को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में कार्यवाही करने का आग्रह किया है। जनपद सदस्य भूरेलाल चौहान, पूर्व सरपंच नवील वर्मा के नेतृत्व में इन ग्रामीणों ने अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। जनपद सदस्य चौहान ने बताया कि तवा नदी से कुसमरी बांकाखोदरी होते हुए रेल्वेगेट पतौवापुरा, शाहपुर पहुंच मार्ग को डामरीकृत किये जाने कि मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। इस मार्ग के निर्माण होने से लगभग 26 गांव को फायदा होगा। इसके अंतर्गत ग्राम धांसई, धपाडा, रानापुरा, भातना, गुवाडी, छिमडी, डेन्डुपुरा, सातलदेही, बाटका, कैली, पूंजी, चिचिडोह,बंजारीढाल, खापा, गुरगुन्दा , कुसमरी , मरदानपुर , दौडी, कुण्डी, कामठी, भुमकाढाना, बांकाखोदरी ठानीखेडा आदि अन्य ग्रामों को आने जाने में सुविधा होगी। तहसील कार्यालय, ब्लाक मुख्यालय, रेल्वेस्टेशन एवं समस्त अन्य कार्य के लिए आम जनता को सुविधा होगी। सतपुडा टाईगर रिर्जव धपाडा ग्राम पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है, इस रोड के बन जाने से राजस्व में भी वृद्धि होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्रामीण जनपद सदस्य कुण्डी  सरस्वती देवराज धुर्वे, जनपद सदस्य धपाड़ा भुरेलाल चौहान, सरपंच वीरेंद्र सिंह उइके, कृष्ण कांत मालवीय,नवील वर्मा, अनिल राठौर, संजू इवने, कमल बारस्कर, हरिओम कासदे, अनिल इवने, राजेंद्र मर्सकोले, संगीता, विनीता आदि ग्रामीण शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.