गलत बातों का विरोध करो, अपराध रोकने जागरूक बनो : टीआई सक्सेना
बैतूल /मुलताई
अपराधों को रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। गलत बातों और गलत हरकतों का विरोध करो। पुलिस आपके साथ खड़ी है। अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात बुधवार को टीआई संध्यारानी सक्सेना ने नारी तुम केवल शक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों से कही। न्यू कार्मल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में टीआई संध्या सक्सेना ने कहा नारी को अपने अंदर की शक्ति को पहचाने की जरूरत है।
मर्यादा और आत्मविश्वास के साथ काम करो। रास्ते में कोई परेशान करता है तो इसकी शिकायत करो। चुप रहने से परेशान करने वाले के हौसले बुलंद हो सकते हैं। उन्होंने गुड टच और बेड टच के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके साथ विद्यार्थियों को अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी। इसके साथ साइबर क्राइम के बारे में बताया। उन्होंने कहा मोबाइल पर अंजान लोगों से दोस्ती न करे। किसी भी प्रकार की परेशान होने पर पुलिस को बताए।