खनिज अधिकारी ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई:खम्भारा टोल पर तीन डंपरों को किया जब्त, छिंदवाड़ा के सौसर से ला रहे थे रेत
बैतूल/मुलताई।।
खनिज विभाग के अधिकारी ने अचानक निरीक्षण कर खम्भारा टोल पर तीन डंपरो को जब्त किया है। इनमें से दो डंपर बिना रॉयल्टी के और एक डंपर ओवरलोड था। यह तीनों ही डंपर छिंदवाड़ा के सौसर से रेत ला रहे थे। तीनों डंपर को जब्त कर पट्टन थाने में खड़ा करवाया है। वहीं मामला बनाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
खनिज अधिकारी वीरेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सौसर के रास्ते बीना रॉयल्टी के रेत लाई जा रही है। ऐसे में उन्होंने अचानक निरीक्षण किया और खम्बारा टोल नाके पर इन वाहनों को रोक कर पूछताछ की। इनमें से दो के पास रॉयल्टी नहीं मिली और एक ओवरलोड डंपर मिला। तीनों ही डंपर मुलताई के व्यापारियों के बताए जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
खुलेआम लाई जा रही बिना रॉयल्टी की रेत
खनिज अधिकारी बैतूल में बैठते हैं। वहीं मुलताई में जमकर अवैध तौर पर बिना रॉयल्टी की रेत लाने का काम हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुलताई में कुछ लोग अवैध रूप से रेत लाकर बेच रहे हैं। इसके अलावा भी खनिज एवं भंडारण नियमों का पालन नहीं करते हुए जगह जगह रेत के ढेर बनाकर महंगे दामों पर रेत बेचने का काम कर रहे हैं।