Madhya Pradesh Latest News

ग्राम सवांद में कलेक्टर  ने किया लापरवाही पर शिक्षक को निलंबित तो उसने स्कूल में ही जड़ दिया ताला

By बैतूल वार्ता

ग्राम सवांद में कलेक्टर  ने किया लापरवाही पर शिक्षक को निलंबित तो उसने स्कूल में ही जड़ दिया ताला

By वामन पोटे
बैतूल वार्ता
Oct 1, 2022

बैतूल// भीमपुर।।आदिवासी बाहुल्य भीमपूर ब्लाक के पिपरिया (गुरुवा)ग्राम पंचायत में बीते महीने कलेक्टर ने ग्राम सवांद के दौरान जिरुढाना गांव के प्राथमिक शाला के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया था उक्त शिक्षक ने के खिलाफ रोज शराब पीकर स्कूल में  आने की शिकायत की गई थी ।इधर शनिवार को शिक्षक ने और उसके द्वारा स्कूल में रखे एक अन्य नवयुवक ने ताला लगा दिया ।सूत्रों ने बताया कि निलंबित शिक्षक ने जिसे स्कूल में शिक्षक बनाया था वह शिक्षक के निलंबित होने के बाद बेरोजगार हो गया है जिससे नाराज होकर स्कूल में आये दिन बीते कई दिनों से उधम मचा रहा था और शनिवार को तो स्कूली बच्चों को भगा कर ताला ही जड़ दिया । बच्चों ने घर पहुंच कर यह जानकारी पालकों को दी। इस पर उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी। वहीं बच्चों को लेकर पुलिस थाना मोहदा भी पहुंचे हैं।
घटना ग्राम जीरुढाना के आदिवासी प्राथमिक स्कूल रंजाढाना  की है। इस स्कूल केएक शिक्षक राजू चौहान को लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में पिपरिया में आयोजित सीएफटी बैठक  में शिकायत की थी कि वह शराब पीकर स्कूल आता है। शिकायत पर कलेक्टर ने राजू चौहान को सस्पेंड कर दिया गया था। पालकों ने बताया कि इस रंजिश को लेकर आज शिक्षक राजू अर्जुन पिता जद्दु, नानूराम पिता दामजी, पिंटू पिता अमर सिंह को लेकर स्कूल पहुंचा। इन सभी ने दोपहर 12 बजे बच्चों को स्कूल से भगा दिया। इसके बाद स्कूल में ताला लगा दिया। इन्होंने बच्चों से गाली-गलौज भी की।

इससे खौफजदां बच्चे शिवचरण, पारस, साक्षी, मोनिका, आशीष, विशाल, मनीष, तुकाराम अपने घर पहुंचे और अपने पिता को घटना की जानकारी दी। यह सुनकर पालक स्कूल में पहुंचे तो स्कूल बंद मिला। इस पर पालकों ने बीईओ भीमपुर और सीएसी को सूचना दी। इसके साथ ही बच्चों को लेकर सूचना देने पुलिस थाना मोहदा पहुंचे। पालक संतोष, खेडू नन्नू और दिनेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने तत्काल पुलिस को रंजाढाना भिजवाया।

पुलिस ने निलंबित शिक्षक के साथ गए ग्रामीणों को थाने बुलवाया और पूछताछ की जा रही है। वहीं निलंबित शिक्षक नहीं मिला। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत आज बच्चों को पराठा, मिक्स दाल और हरी सब्जी का भोजन मिलना था। इस घटना के चलते बच्चे भोजन से भी वंचित रह गए। वे शाला से भूखे ही घर लौटने को मजबूर हुए।

इनका कहना है…

इस संबंध में सूचना मिलने पर मैंने सीएसी रमेशचंद्र पवार  पिपरिया को मौके के लिए प्राथमिक शाला रंजाढाना भिजवाया है। घटना की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रमेश कौशिक, बीईओ, भीमपुर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.