Madhya Pradesh Latest News

पौधों के रूप में प्रसाद पर्यावरण की दिशा में अनुकरणीय पहल:बबला शुक्ला पौधों की उतारी आरती,पौधों का प्रसाद पाने उमड़ा जनसैलाब

By बैतूल वार्ता

पौधों के रूप में प्रसाद पर्यावरण की दिशा में अनुकरणीय पहल:बबला शुक्ला
पौधों की उतारी आरती,पौधों का प्रसाद पाने उमड़ा जनसैलाब

 

बैतूल। महाकाली उत्सव समिति व मां शारदा सहायता समिति द्वारा आयोजित महाआरती कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति व देश के प्रति अनोखा उत्साह देखने को मिला।महाकाली की आरती के साथ भारत माता की आरती तो की ही गई वहीं जब पौधों की आरती हुई तो लोग आश्चर्यचकित हो गए। पारंपरिक एक जैसी वेशभूषा में आई महिलाओं ने पौधों की आरती उतारकर गर्गकलोनी में इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रमवैध उपस्थित थे। काली उत्सव समिति के राजेन्द्र प्रजापति व माँ शारदा सहायता समिति के शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि कोरोना काल में आक्सीजन की कमी ने हमे सीखा दिया कि पेड़ पौधों का कितना महत्व है, इसी उद्देश्य से पौधों की आरती गीत संगीत के साथ आयोजित की गई। इस अवसर पर 500 लोगो को पौधों का प्रसाद बाटा गया और पौधों की रक्षा का संकल्प दिलाया गया। गायक पंकज सोनी ने पर्यावरण गीतों से पर्यावरण की रक्षा के लिये लोगो को आह्वान किया। इस अवसर पर  नवीन मिश्रा, गुड्डू ठाकुर, पंजाबराव गायकवाड़, चंचल पांसे, गिरधारी मालवीय, धीरू जोजे, श्रीराम तिवारी, दिलीप यादव, सूरज राजपूत, शंकर टिकारे, अनुरंजन सिंह ठाकुर, उमेश माथनकर, राजेश पटने, हरिओम पवार उपस्थित थे। पौधों का प्रसाद प्राप्त करने वाली महिलाओं ने कहा कि महाआरती में मिला पौधे का प्रसाद अभिनव पहल है, इसको बहुत ध्यान से पालेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.