बैतूल। कार्यक्रम का आयोजन महिला थाना बैतूल एवं अग्रसेन नर्सिंग कॉलेज द्वारा किया गया। जिसमें महिला थाना बैतूल की प्रभारी संध्या सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को आजादी के संघर्ष में बैतूल जिले के योगदान की जानकारी दी। जिसमें अनेकों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष को विस्तार से बताया।
संध्या सक्सेना स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुए सभी को अपने कर्तव्यों को निर्वाह करना चाहिए। नर्सिंग कॉलेज के संचालक अनिल राठौर ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को कहा कि हमें स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग को कभी नहीं भूलना चाहिए जिनके अथक प्रयासों और प्राणों के बलिदान से हमें आजादी मिली। श्री राठौर ने सभी छात्र-छात्राओं को बैतूल के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम एवं उनका योगदान सभी की जानकारी के लिए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में महिला थाना से एसआई चित्रा कुमरे, एएसआई ममता दीवान, आरक्षक कंचन चौरे, प्राचार्य राहुल कुमार, मोहन पंवार, स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।