देखे बैतूल में आज का मंडी भाव (28 अप्रैल, 2022)
बैतूल मंडी: गेहूं के दाम में हुई बढ़ोतरी, कल से अधिक दाम में बिका
बैतूल। कल के मुकाबले आज बैतूल कृषि उपज मंडी बडोरा में गेहूं के दाम ज्यादा रहे। मंडी में आज गेहूं पर प्रति क्विंटल 50 रूपए अधिक कीमत मिली। कल मंडी में 2150 रूपए उच्चतम मूल्य था, जो कि आज 2200 रूपए रहा। वहीं न्यूनतम और औसत दामों में भी वृद्धि हुई है।