Madhya Pradesh Latest News

बीआरसी के स्विमिंग पूल में डूबा एलएफएस का छात्र, मौत

Betul. On Friday evening, an LFS student died due to drowning in the swimming pool of BRC club located in the industrial area in Ganj police station area.

 

मिली जानकारी के अनुसार छात्र विनय खातरकर (14) अन्य बच्चों के साथ स्वीमिंग करने बीआरसी क्लब के स्विमिंग पूल में गया था। बच्चों के साथ मस्ती करते समय विनय पूल के गहरे पानी वाले हिस्से में चला गया और डूब गया।
घटना की सूचना मिलने पर जब परिजन विनय को स्विमिंग पूल से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शनिवार सुबह विनय के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.