Madhya Pradesh Latest News

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज होगा मालेगांव में विवाह स्थल का भूमि पूजन

भैंसदेही।(सोनू राठौर) क्षत्रीय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही के ग्राम मालेगांव मे 14 मई 2022 को कन्यादान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन का स्थल पूजन अक्षय तृतीया की अमृत घडी आज 03 मई 2022 को मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना कर, शिवाजी के ध्वजा को श्रीराम मंदिर मालेगांव में पूजन करगे। उसके पश्चात ग्राम वासियों द्वारा डिंडी (भजन मंडलीयो) को साथ लेकर, ग्राम का भ्रमण करते हुए। सुबह 9.00 बजे विवाह स्थल पर पहूंच कर ध्वजा का पूजन करके ध्वजा स्थापित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करना है। समस्त सामाजिक बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यकारिणी सदस्यों,युवासाथियो से सुबह 9 बजे पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.