बैतूल में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
The birth anniversary of Lord Parashuram was celebrated with great pomp in Betul
– सुबह पूजा-अर्चना, फिर भोजन शाला में सहयोग, शाम को निकली शोभायात्रा
बैतूल। जिला मुख्यालय पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैतूल जिला सर्व ब्राह्मण समाज और सनातन ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक और सेवा कार्य किए गए। सुबह जहां भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई वहीं उसके बाद जिला अस्पताल की भोजन शाला में भोजन वितरण में सहयोग प्रदान किया गया। इसके बाद शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
बैतूल जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा मंगलवार सुबह भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम दत्त मंदिर सिविल लाइन बैतूल में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। उसके पश्चात जिला चिकित्सालय बैतूल स्थित भोजनशाला में भोजन वितरण में सहयोग प्रदान किया गया। दत्त मंदिर में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना पं. श्रीपाद निर्गुड़कर के नेतृत्व में पं. प्रभु लोहकरे और पं. प्रकाश साहले के द्वारा संपन्न कराई गई। यहां अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला द्वारा पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर समाजसेविका प्रेरणा शर्मा और कार्तिका मिश्रा ने देहदान का संकल्प लिया। अंत में अंत में मन्नू देशपांडे ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सर्व ब्राह्मण समाज बैतूल अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला, शिवकुमार शुक्ला, केके पांडे, कांतु दीक्षित, शेष नारायण मिश्रा, मयंक भार्गव, श्रीपाद निर्गुड़कर, स्वदेश त्रिवेदी, मनु देशपांडे, शैलेश गुबरेले, अशोक पप्पन मिश्रा, सुरेन्द्र बाजपेयी, सुनिल शर्मा, ओम द्विवेदी, सुनिल द्विवेदी, राजबिहारी मिश्रा, टीटू पांडे, राजू जोशी, अनिल दुबे, मयूर भार्गव, प्रशांत देशपांडे, पवन शर्मा, देवेन्द्र पाटील, आनंद मिश्रा, विजय चौबे, संदीप मिश्रा, हिमांशु पात्रीकर, श्याम पाण्डेय, प्रशांत साईखेड़कर, शरद, ब्रजकिशोर पांडे, संजय (पप्पी) शुक्ला, सलिल हरदास, ब्रजेन्द्र पाण्डे, ब्रजेश पाण्डे, रोहित देशपांडे, विवेक शर्मा, राकेश शर्मा, अभिजीत पिंजरकर, डीजी चौबे, शिवकुमार शुक्ला, प्रदीप ठाकुरद्वारे, दयाल सिंह रघुवंशी, पं. अजय मिश्रा, अशोक सायरे, राजेश जोशी, पद्मकांत शुक्ला, सुरेन्द्र बाजपई, रामबिहारी मिश्रा, सपन दुबे, एसएन मिश्रा, नवनीत शर्मा, ओम द्विवेदी, धीरेन्द्र शर्मा, विष्णु शर्मा, राज मिश्रा, अतुल देशपांडे, धीरज मिश्रा, अनुराग पुरोहित, सुत्रित जोशी, विलास पाटील, विजय चौबे, रोकेश त्रिवेदी, ब्रज आशीष पाण्डे, वीरेन्द्र पाण्डेय, सर्वेश दीक्षित, प्रभाकर लोहकरे, प्रकाश साहले, धु्रव शुक्ला, संतोष प्रसाद मिश्रा, जलज पाण्डे, प्रकाश सोवले, अभिवन्द देशपांडे, संदीप गुप्ता, महिला मंडल से श्रीमती सरला पांडे, श्रीमती सरोजनी शुक्ला, प्रेरणा जोशी, श्रीमती चित्रा गुबरेले, निमिला दुबे, श्रीमती प्रतिमा तिवारी, श्रीमती उमा पांडे, श्रीमती निमिषा, शुक्ला श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमती सीता शुक्ला, प्रेरणा शर्मा, चित्रा (लता) गुबरेले, श्रीमती तरूणा द्विवेदी, श्रीमती नीतू पाटील, सुनिता कृष्णराज मांडवीकर, श्रीमती प्रीति तिवारी, श्रीमती कार्तिका मिश्रा, श्रीमती नीता, कु. अमृता, अपूर्व, पूर्वजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दूसरी ओर बडोरा स्थित परशुराम भगवान के मंदिर में सनातन ब्राह्मण महासभा बैतूल द्वारा भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना एवं हवन-पूजन का आयोजन किया जाकर प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री मोहन मिश्रा की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रख कर समाज के उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम से उन्हें श्री चरणों में स्थान प्रदान कराने की विनय की। श्री मिश्रा सनातन ब्राह्मण समाज के कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक थे। उनका देहावसान 3 मई 2021 को कोरोना से जंग हारकर हुआ था।
शाम को निकाली गई भव्य शोभायात्रा
इधर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में परशुराम युवा सेना द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा दुर्गा मंदिर कोठी बाजार से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बैतूल गंज स्थित माता मंदिर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में सुसज्जित झांकियां भी शामिल थीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।