बैतूल की आकास टीम को केन्द्रिय मंत्री ने किया सम्मानित
सदस्यता अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष का सम्मान
बैतूल। समाज सेवा में सक्रिय रुप से कार्य कर रही बैतूल जिले की आकास टीम को केन्द्रिय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के छटवे स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रिय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रिय मंत्री आदिमजाति कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं वर्तमान झाबुआ विधायक कांतीलाल भूरिया, पूर्व गृहमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं वर्तमान राजपुर विधायक बाला बच्चन, मंडला विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, आकास के प्रांतीय अध्यक्ष जगन सोलंकी, आईआरएस. डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग, कार्यकारी अध्यक्ष डीएस चौहान, डिप्टी कमिश्नर सेलटेक्स विभाग मध्यप्रदेश शासन आई.ए.एस. श्रीमती मीनाक्षी सिंह सोलंकी, उपसचिव जनजातिय कार्य विभाग मंत्रालय भोपाल, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. पन्नालाल सोलंकी सहित एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी आतिथ्य रूप में उपस्थित थें।
यह भी पढ़ें
–जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे को किया सम्मानित–
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बैतूल जिले को सदस्यता अभियान अंतर्गत 1900 आदिवासी कर्मचारी, अधिकारियों को सदस्य बनाने एवं संगठन से जोडने पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे आकास टीम जिला बैतूल को सम्मानित किया गया। विशेषकर आकास टीम बैतूल को वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना दवाईयां किट्स वितरण, जरूरत मंदो को खाद्यान्न सामग्री का वितरण, आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने, पर्यावरण संरक्षण के लिये विगत वर्षों में एक कदम गांव की ओर के सपने को साकार करने के प्रयासों के तहत जिले के डॉ प्रितमसिंह कुमरे, काकोडिया अस्पताल के संचालक डॉ रमेश काकोडिया एवं एस.एस. कुमरे आई.ए.एस. द्वारा समाज के लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 5 हजार आम, महुआ, चार चिरोंजी, जामुन जैसे वनस्पति पेड़ो को वितरण कर उन्हें खेतों में लगाने के लिए उपलब्ध कराए।
–इनको दी आर्थिक सहायता–
ग्राम सातकुण्ड, सहित बैतूल जिले के लगभग 10 परिवारों के घर एवं मवेशी जलने पर उन्हें जनसहयोग से आर्थिक राशि, कपड़े, खाद्य सामग्री वितरित की। विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के कर्मचारी जो कि आकस्मिक दुर्घटना का शिकार होते है, उन्हें तत्काल सहयोग राशि उपलब्ध कराकर उन्हें आदिवासी चिकित्सकों उपचार कराया गया। जिसमें रामस्वरूप नवडे पटवारी को आकस्मिक रूप से पेरालिसिस होने पर 3 लाख 50 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में बैतूल जिले से प्रांतीय सचिव सरवनसिंह मरकाम एवं आकास टीम बैतूल के सभी ब्लाको से कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.