Madhya Pradesh Latest News

ब्रिटिश शासन काल में मिली जमीन को बचाने आए देश भर से आए इवेजिकल लूथरन चर्च के लोग

Waman pote

ब्रिटीश शासन काल में मिली जमीन को बचाने आए देश भर से आए इवेजिकल लूथरन चर्च के लोग, सौ साल पुराने चर्च में की इसाई समाज की प्रार्थना सभा के बाद पत्रकार वार्ता
बैतूल, बैतूल जिले में ब्रिटीश शासन काल में स्वीडन से आई इवेजिकल लूथरन चर्च की मण्डली को धार्मिक कार्यो के लिए दी गई जमीन को कांग्रेसी भूमाफियाओं से बचाने के लिए देश भर से बडी संख्या में इवेजिकल लूथरन चर्च से जुडे लोग बैतूल पहुंचे। रविवार को लगभग सवा सौ साल पुराने चर्च परिसर में फास्टर सिनीयार्ड मुंज की उपस्थिति में आयोजित प्रार्थना सभा में बैतूल जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रो में रह रहे इसाई समुदाय के लोगो को सम्बोधित करते हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक वक्ताओं ने अपने ओजस्वी शब्दो में कहा कि प्रभु ने हमें जो कुछ दिया है , आज उसे बचाने की जरूरत है। हमारा इतिहास और वर्तमान जुडा है जिस जमीन से उस जमीन को बचाने की जरूरत है। हमारी जिस जमीन को हमारे ही समुदाय के कुछ दिग्भ्रमित लोग बेचने का काम कर रहे है उसे बचाने के लिए हमें आगे आना होगा। हम हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले आए है, आप लोग हमारे साथ आए हम सब मिल कर इस लडाई को जीत लेगें। बैतूल जिला मुख्यालय पर सुबह से शुरू हुई प्रार्थना सभा दोपहर तक चली।
पत्रकार वार्ता में पहुंचे लोग
बैतूल जिला मुख्यालय की होटल रसोई में आयोजित पत्रकार वार्ता में सलिल लारेंस , रंजीत लुक्कस, विनय डेविय, हिमानी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि दी इवेजिकल लूथरन चर्च मध्यप्रदेश छिन्दवाडा के विशप सुरेन्द्र सुक्का, कांग्रेस नेता अशोक चौकसे, रेव्ह. जी टी विश्वास की तिकडी वर्ष 1880 में ब्रिटीश शासन काल में मिली जमीन को बेचने का काम कर रहे है। दी इवेजिकल लूथरन चर्च छिन्दवाडा के स्वंय भू विशप सुरेन्द्र सुक्का के द्वारा बैतूल जिला मुख्यालय पर ईएलसी होस्टल से लगी जमीन जो इवेजिकल लूथरन चर्च से जुडी संस्था को अग्रेंजी शासनकाल में जल ग्रहण मिशन, स्कूल शिक्षा मिशन, पब्लिक हेल्थ मिशन, धार्मिक कार्यो के अलावा आवासीय कार्यो के लिए दी थी। अब उस जमीन को छिन्दवाडा जिले के कमलनाथ समर्थक कांग्रेसी अशोक चौकसे द्वारा बैतूल जिले के कमलनाथ समर्थको जिसमें अरूण गोठी व अन्य शामिल है इन लोगो के साथ उस जमीन पर शापिंग काम्पलैक्स का निमार्ण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय की अरबो रूपए मुल्य की लगभग 13 एकड जमीन लीज पर दी गई थी। उस जमीन को बचाने के लिए हम सब यहां पर बैतूल आए है। पत्रकार वार्ता के दौरान कहा गया कि बैतूल जिले में बडे पैमाने पर दी इवेजिकल लूथरन चर्च मध्यप्रदेश लूथरन भवन छिन्दवाडा से सबंध कुछ लोग अपने निहित स्वार्थी कार्यो को पूरा करने के लिए अपने तथाकथित आधिपत्य की जमीन को बेचने में लगे हुए है। जबलपुर हाईकोर्ट से मिले आदेश के अनुसार जब तक सिद्ध नहीं हो जाता कि जमीन को बेचने का अधिकार किसे है तब तक जमीन की खरीदी – बिक्री एवं किसी भी प्रकार के निमार्ण कार्यो पर पर रोक लगाई जाती है। पत्रकार वार्ता में वक्ताओ ने आरोप लगाया कि बैतूल जिले के काग्रेंसी विचारधार से जुडे मिशनरी से जुडे लोगो ने बैतूल जिला मुख्यालय के कुछ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समर्थक भूमाफिया के संग तीन करोड में 13 एकड जमीन की खरीदी – बिक्री का खेल खेला जा रहा है। हमारे द्वारा की गई शिकायतो पर अब आर्थिक अपराध के मामले दर्ज होने लगे है, आज हम चर्च की जमीन पर शापिंग काम्पलैक्स बनाने वालो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने आए है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.