Madhya Pradesh Latest News

 कुपोषण को भगाने में मिल का पत्थर साबित होगी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना

Waman Pote

 कुपोषण को भगाने में मिल का पत्थर साबित होगी प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना
ग्रामीण क्षेत्र सिमोरी में हुआ योजना का शुभारंभ
मूंग वितरण के साथ गुब्बारे व गर्मी से बचाने केप का वितरण
बैतूल। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना ग्रामीण का शुभारंभ 18 मई को 3 बजे ग्राम पंचायत भवन सिमोरी में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि कार्यक्रम में अंत्योदय समिति के अध्यक्ष संतोष बडौदे, पंचायत समन्वयक दिनेश सोनी, सरपंच पति सुमरत परते, पूर्व सरपंच नंदू वरकड़े, शाला प्रबंधन समिति के दसन धुर्वे, सोसायटी प्रबंधक तुकाराम यादव, संजय मथकर ने माता अन्नपूर्णा व अन्न का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया। इस अवसर पर माध्यमिक शाला व प्राथमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को चौरंग पर बिठाकर उनको तिलक किया गया। साथ ही आरती उतारकर उन्हें गुब्बारे, मूंग का थैला व गर्मी से बचने टोपियां भी वितरित की गई। इस अवसर पर संतोष बडौदे ने कहा कि प्रधनमंत्री व मुख्यमंत्री की यह अभिनव पहल है जिससे पड़ने वाले बच्चों को भरपूर पोषण मिल पायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना भारत से कुपोषण को भगाने मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि बच्चे अंकुरित आहार के रूप में भी मूंग का सेवन करे इससे रक्त भी बढ़ेगा व दिमाग भी तेज होगा। इस अवसर पर बच्चों को बलून व टोपियां भी वितरित की गई। कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के बच्चों को दस किलो व माध्यमिक शाला के बच्चों को 15 किलो मूंग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राधिका पटैया, श्याम परते, नंदन वरकड़े, रिखीराम घाणेकर, कैलाश नागले उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.