Deadly attack: बांस गाड़ने की बात पर सब्बल से मारपीट, दो महिला समेत चार गंभीर, अस्पताल में भर्ती
Deadly attack: Sabbal assaulted on the matter of planting bamboo, four serious including two women, hospitalized
- दिलीप पाल, आमला
बैतूल वार्ता: बोरदेही थानांतर्गत ग्राम हटावा में रविवार सुबह बांस गाड़ने की बात पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर सब्बल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हुए है। सभी को बैतूल जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
बोरदेही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रिया सोनी के घर बाजू में जगन्नाथ सोनी का खेत है। जगन्नाथ सोनी, उसका पुत्र मुकेश और अमित रविवार को घर की दीवार के पास बांस गाड़ रहे थे। इस दौरान प्रिया के पिता ने बांस थोड़ा दूर गाडऩे का कहा। इस बात पर जगन्नाथ और उसके पुत्रों ने गाली गलौज करते हुए पिता के सिर पर सब्बल दे मारा। जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।
इस दौरान प्रिया की मां सीमा सोनी, चाची कीर्ति सोनी और चाचा दिनेश सोनी बीच-बचाव करने आए तो तीनों ने इनके साथ झूमाझटकी कर मारपीट की। इसके अलावा प्रिया, उसकी बहन प्राची और भाई निखिल के साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने प्रिया सोनी की रिपोर्ट पर आरोपी जगन्नाथ सोनी, मुकेश सोनी और अमित सोनी पर धारा 294, 323, 506, 452, 34 कायम कर विवेचना में लिया गया है।