बैतूल। मुलताई विकासखंड की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला दातोरा के सहायक अध्यापक जितेंद्र यादव की कहानी राज्य स्तर पर चयनित हुई है। अब जल्द ही चयनित कहानी का प्रकाशन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों से शिक्षकों द्वारा लिखित कहानियों का संग्रह डाइट के माध्यम से किया गया था। प्रदेश के 44 जिलों द्वारा कुल 421 कहानिया डाइट के माध्यम से चयन के उपरांत राज्य शिक्षा केंद्र को प्राप्त हुई। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दो दिवसीय समीक्षा एवं संशोधन कार्यशाला भोपाल में 20 मई से आयोजित की गई। इस दौरान प्राप्त कहानियों का परीक्षण राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा किया गया, वहीं समिति द्वारा प्रदाय अंकों के आधार पर कहानियों को मेरिट के क्रम में समायोजित किया। कार्यशाला में जिले के एकमात्र चयनित शिक्षक यादव को कहानीकार सुशील, यशराज, प्रभात, उषा, नवनीत, अश्विनी, कार्तिक एवं रीडर टू राइट से नीतू द्वारा मार्गदर्शन कर कहानी को अंतिम रूप दिया गया, जो जल्द ही प्रकाशन के लिए चयनित हुई हैं। इस उपलब्धि पर अध्यापक जितेंद्र यादव को बीआरसी आशीष चंद्र शर्मा,समस्त बीएसी, सीएसी तथा समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है।