Madhya Pradesh Latest News

डॉ.प्रमोद खाण्डवे विधायक प्रतिनिधि बने

Waman Pote

डॉ.प्रमोद खाण्डवे विधायक प्रतिनिधि बने
बैतूल। आठनेर निवासी डॉ.प्रमोद खाण्डवे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा ने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर, विकासखण्ड आठनेर की समस्त शासकीय बैठकों में भाग लेने के लिए डॉ प्रमोद खाण्डवे को प्रतिनिधि बनाया है। विधायक श्री डागा ने प्रतिनिधि नियुक्ति की सूचना कलेक्टर सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी आठेनर को प्रेषित कर आगामी बैठकों की सूचना डॉ प्रमोद खाण्डवे को भी देने का आग्रह किया है। डॉ प्रमोद खाण्डवे के विधायक प्रतिनिधि बनने पर उन्हें जिले भर से बधाइयों का तांता लग गया है। बधाई देने वालों में डॉ. ज्ञानदेव माथनकर, डॉ.दशरथ बारस्क़र, डॉ.ज्ञानदेव माथनकर, महेंद पंडोले (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस), एडव्होकेट अनिल महाले,  पंकज वंजारे (मंडलम अध्यक्ष), हीरालाल सोनारे (प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि), कमल पटेल (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष), जानी पठान, इरशाद काजी, योगेश जगताप, तरूण मानकर, सुभाष पोटफोड़े, अशोक लोखंडे, अशोक आजाद, धर्मेंद्र खाकरे, जगदीश लहरपुरे, सुनील राठौर, परेश मगरदे, प्रदीप झोड़, अमित जैसवाल, डैनी उतपुरे, देवा गायकवाड़, शिवशंकर धोटे, आनंद वागद्रे, बबलू बारस्कर, रामनाथ देशमुख, ईश्वर धुर्वे, दिलीप माकोड़े, गणेश भरतपुरे, बाबाराव कोसे, धनराज पटेल, गजानंद खंडागले, ऋषि नरवरे, ताराचंद पटैय्या, राजू टेकपुरे, ओम अवस्थी, राहत अली, सुशील कनाठे, प्रकाश कनाठे, संजू पटेल, कृष्णा गीद, कमलेश अड़लक, हरीश डांगे, हीरालाल पातुलकर, शुभम चढ़ोकार, अविनाश चढ़ोकार, यशवंत साकरे, शिवदयाल लोखंडे, भूरा झपाटे, रामदास सेठ, अंकित राठौर, संजय वागद्रे, प्रयागराव झरबड़े, हाजिक अली, मुकेश पंडोंले, हर्षवर्धन धोटे शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.