Betul Samachar: प्रेमिका ने पुलिसकर्मी की रूकवा दी शादी: हाथों में रची रह गई मेंहदी, नहीं पहुंची बारात
Betul Samachar: Girlfriend stopped policeman's marriage: Henna remained in hands, procession did not reach
- वामन पोटे/अंकित सूर्यवंशी
Betul Samachar: आमतौर पर किसी भी समस्या के समाधान या कार्यवाही के लिए आम जनता सबसे पहले पुलिस का ही सहारा लेती है , लेकिन जनता के लिए जब पुलिस ही समस्या बन जाये तो आश्चर्य होना लाजिमी है । मामला है बैतूल पुलिस लाइन से जुड़ा हुआ जहां लाइन मे पदस्थ सिपाही सोनू भारती की बारात छिंदवाड़ा 22 मई को जाने वाली थी लेकिन वधु पक्ष के लोग रात 2 बजे तक बारात आने का रास्ता देखते रहे, लेकिन बारात गंतव्य स्थान तक नही पहुंचनी थी सो नही पहुंची इसके बाद वधु पक्ष के लोगों ने छिंदवाड़ा जिले के सम्बंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
चर्चा है कि सोनू भारती का किसी महिला से प्रेम संबंध था, लेकिन इस महिला को धोखे में रखकर गुपचुप शादी रचाई जा रही थी और एन वक्त पर पता चल जाने पर उक्त महिला ने भी किसी थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत कर दी थी। फिलहाल मामला जांच में है ताकि सच्चाई का पता लग सके।
Betul Samachar: प्राप्त जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के देहात थाना क्षेत्र के काराबोह इलाके में रहने वाली एक युवती का रीति रिवाज से रविवार की रात में विवाह होना था। परिवार के सदस्यों ने सारी तैयारी पूर्ण कर ली थी। मेहमानों को आंमत्रण भी दे दिया। 22 मई को होने वाली शादी के लिए बकायदा दुल्हन के हाथों में मेहंदी भी लग गई और बरातियों के स्वागत के लिए परिवार के सदस्य गेट पर भी आवभगत के लिए खड़े हो गए।
इस बीच देर रात तक शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का आना जाना लगा रहा। लेकिन जब रात करीब 2 बजे तक बारात नही आई और दुल्हा पक्ष के लोगों ने भी फोन उठाना बंद कर दिया तो दुल्हन पक्ष वाले मायूस हो गए। रात भी जागकर परिवार के सदस्यों और कुछ रिश्तेदारों ने पंडाल में ही बिताएं। इसके बाद सुबह होते ही सोमवार की सुबह देहात थाने पहुंचा। जहां दुल्हन के साथ थाने पहुंचे परिजनों ने इस बात की शिकायत देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत से की। शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस मामले में दुल्हन के पक्ष के लोगों ने बताया कि काफी इंतेजार के बाद भी जब बारात नही आई तो शादी में शामिल होने आए मेहमानों के लिए भोज शुरू कर दिया गया। शाम से शुरू हुआ भोज रात तक चलता रहा। इसके बाद भी न तो दुल्हा बारात लेकर आया और न ही दुल्हे की ओर से कोई संदेश आया।
बैतूल लाइन में पदस्थ है पुलिस कर्मी दुल्हा
काराबोह में रहने वाले दुल्हन के पक्ष के लोगों ने बताया कि दुल्हा पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पदस्थ है। जो बैतूल की लाइन में पदस्थ है। हालांकि दुल्हे के परिजन छिंदा के खैरीचैतू गांव में रहते है। जहां से 22 मई को बारात छिंदवाड़ा काराबोह आने वाली थी। लेकिन देर रात तक बारात नही आई।