प्रधानमंत्री सड़क ,सरकारी भवन ,स्टोन क्रेसर और बांध निर्माण में पानी का हो रहा उपयोग
जल संसाधन विभाग की लापरवाही जिले भर चल रहे निर्माण कार्यो से नही वसूल रहा जल कर राशि
बैतूल-बैतूल जिले में सरकारी निर्माण कार्यो में उपयोग किये जा रहे नैसर्गिक स्रोतों से बहाव प्रणाली व भू-जल का उपयोग अनाधिकृत रूप से किया जा रहा है परंतु नियमो की अनदेखी करने वाले जल संसाधन विभाग को नियमो का ज्ञान ही नही है ।बीते वर्ष राज पत्र में नियमो के संसोधन के बाद भी विभाग के आला अधिकारी खुली आँख से सपने देख रहे है जिले भर में चल रहे निर्माण कार्यो में बड़े पैमाने पर पानी का उपयोग किया जा रहा है परंतु निर्माण कार्यो में जल के उपयोग हेतु कोई अनुमति प्राप्त नहीं की जाकर जल कर की राशि जमा नहीं की जारी है।जिले में जहाँ बड़े बड़े बांध बन रहे है वही प्रधानमंत्री सड़को में भी पानी का उपयोग हो रहा है वही पीआईयू के करोड़ो की लागत के तहत बड़े भवन का निर्माण हो रहा है वही जिले भर में संचालित एक सैकड़ा स्टोन क्रेसर पर भी पानी का उपयोग धड़ल्ले हो रहा है ।वही आर आईएएस विभाग ,पीडब्लूडी ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,आदिम जाति कल्याण विभाग सहित निर्माण कार्यो से जुड़े विभाग पानी का उपयोग कर रहे है परंतु जल संसाधन विभाग न तो जल राशि जमा करने के लिए पत्र ही नही लिख रहा है ।इधर बैतूल इंदौर सड़क निर्माण कम्पनी के जल उपयोग की राशि जमा करने के बाद जिला प्रसासन पर की तरह के सवाल खड़े हो रहे है ।
जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी भू-अर्जन बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-2 बैतूल द्वारा लिखे गये पत्र के अनुसार मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बैतूल से हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण/निर्माण कार्य में नैसर्गिक स्रोतों से बहाव प्रणाली व भू-जल का उपयोग अनाधिकृत रूप से करने एवं मार्ग के निर्माण के संबंध में निर्माण कार्य में जल के उपयोग हेतु कोई अनुमति प्राप्त नहीं की जाकर जल कर की राशि कार्यालय में जमा करना नहीं पाये जाने के कारण बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई थी।
मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल द्वारा 02 जून 2022 को 31 मई 2022 तक उपयोग किये जल की राशि 4 लाख 83 हजार इकहत्तर रूपए कार्यालय में जमा किया जाना एवं आगामी शेष राशि 5 लाख 74 हजार 502 रुपए जमा करने की सहमति दिए जाने पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-2 द्वारा आपत्ति वापस लेना अवगत कराया गया।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल द्वारा मेसर्स बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माण कार्यों पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटा दी गई है।