Madhya Pradesh Latest News

73 वर्षीय भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा ठाकुर ने किया नामांकन दाखिल

Waman Pote

भाजपा के वरिष्ट नेता राजा ठाकुर ने किया नामांकन दाखिल

बैतूल– नौतपा के जाते भले ही तापमान कम हुआ हो लेकिन पंचायत चुनाव के चलते राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है । शनिवार को राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई जब भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा ठाकुर ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल कर दिया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनारक्षित होने के बाद सामान्य वर्ग के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा ठाकुर ने 73 साल की उम्र में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुच कर आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया । श्री ठाकुर ने जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 18 (झल्लार-सांवलमेंढ़ा क्षेत्र) से अपना नामांकन दाखिल किया है।
1966 से जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय श्री ठाकुर 1976 में आपातकाल में अंडर ग्राउंड रहे । इसके बाद लगभग 10 साल तक युवा मोर्चा से जुड़े रहे । 1985 भाजपा के जिला मंत्री ,1990 में भाजपा के जिला महामंत्री,1993 भाजपा के जिला अध्यक्ष , राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और
असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सहित पार्टी की विभिन्न जिम्मेदारी संभाली है ।
नामांकन दाखिल करने के मौके पर ग्रामीण विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष सदन आर्य ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय उपाध्यक्ष शंकर चढोकार नप भैसदेही के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह किलेदार, सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े,भाजपा अमित पटेल ,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह किलेदार ,नितिन सिंह गौतम संजय आँवलेकर ,नप चिचोली उपाध्यक्ष जीवन पानकर सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.