एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, सटोरिए ने की थी धमका कर वसूली की शिकायत
Waman Pote
एसपी ने एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को किया लाइन अटैच, सटोरिए ने की थी धमका कर वसूली की शिकायत
बैतूल
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बैतूल कोतवाली थाना में पदस्थ एक एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। एसआई वंशज श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल अरूण डेहरिया और कांस्टेबल विकास जैन पर यह गाज गिराई गई है। एक सटोरिए द्वारा की गई गंभीर शिकायत के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही शाहपुर एसडीओपी एमएस मीणा को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआई वंशज श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल अरूण डेहरिया और कांस्टेबल विकास जैन के खिलाफ बडोरा के एक सटोरिए ने गंभीर शिकायत एसपी सिमाला प्रसाद से की थी। बताया जाता है कि यह तीनों हाल ही में बडोरा के एक सटोरिए की दुकान पर पहुंचे थे। वहां इन्होंने स्वयं को क्राइम ब्रांच से बताते हुए सटोरिए को डरा धमका कर रुपये की मांग की थी। इस दौरान उससे कुछ रुपये नकद ले लिए। साथ ही कुछ राशि फोन पे से अपने खाते में डलवाई थी। यह गंभीर शिकायत मिलने पर एसपी सुश्री प्रसाद ने तीनों को लाइन अटैच कर दिया है।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को लाइन अटैच करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बडोरा के एक सटोरिए द्वारा शिकायत की गई थी कि इन्होंने स्वयं को क्राइम ब्रांच से बताते हुए उसे डराया धमकाया और रुपयों की मांग की। इस पर इन्हें लाइन अटैच कर एसडीओपी शाहपुर को जांच सौंपी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।