अग्निपथ योजना का बैतूल में भी विरोध, शोभापुर में स्टेट हाइवे पर किया चक्काजाम, बैतूल में ज्ञापन सौंपा, 20 को निकलेंगे रैली
बैतूल /सारणी
देश के युवाओं को सेना से जोड़ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा की। जिसका देश भर में विरोध किया जा रहा है। विरोध की यह लहर अब बैतूल तक भी पहुंच गई है। इसी कड़ी में युवाओं के द्वारा शुक्रवार सुबह 11 बजे शोभापुर बस स्टॉप पर सड़क जाम कर दी गई। जिससे दोनों ओर से आने वाले वाहनों की कतार लग गई और आवागमन बाधित होने लगा।
विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे पुलिस बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी के द्वारा युवाओं को समझाइश देकर विरोध प्रदर्शन खत्म करने की कोशिश की गई। युवा जिद पर अड़े रहे और प्रदर्शन खत्म करने के लिए राजी नहीं हुए। वे अग्निपथ योजना और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। वे सेना में सेवा की अवधि 4 साल किए जाने के खिलाफ आंदोलित हैं। उनका मानना है कि इस योजना से ना उन्हें फायदा होगा ना देश को। 4 साल की सीमित अवधि में वह अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इस अवधि के बाद बिना पेंशन और सेवानिवृत्ति के अन्य लाभों के वे एक बार फिर बेरोजगार हो जाएंगे।
लगातार आवागमन बाधित होने से पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाते हुए युवाओं को हटाया एवं विरोध प्रदर्शन खत्म करवाया। प्रदर्शन में शामिल युवाओं को पाथाखेड़ा चौकी ले जाया गया। इसके बाद उनके माता-पिता को बुलाकर अग्निपथ योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी के द्वारा दी गई। उन्होंने युवाओं और उनके माता-पिता से कहा कि एक छोटा सा विरोध बड़े आंदोलन का रूप ले लेता है।
यदि आज अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप लेता और हालत बिगड़ते तो कहीं ना कहीं विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं को भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता। उनका भविष्य भी पूरी तरह खराब हो सकता है। पहले किसी भी योजना के संबंध में संपूर्ण जानकारी जुटाए उसके बाद विरोध प्रदर्शन करें। हर प्रदर्शन से पहले स्थानीय पुलिस को जरूर सूचना करें।
अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को बैतूल में निकालेंगे शांतिपूर्ण रैल
सरकार की नई भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं द्वारा 20 जून को पुलिस ग्राउंड बैतूल से सुबह 8 बजे शांतिपूर्ण रैली निकाली जाएगी। अनुराग सिटोके, अशोक रघुवंशी, पवन अहाके के नेतृत्व में रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। इस दौरान यहां युवाओं द्वारा अपनी प्रमुख मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
युवा आकाश सेन ने बताया कि भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने सरकार की नई भर्ती प्रक्रिया टूर ऑफ ड्यूटी के विरोध में सांसद डीडी उइके को भी ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने डीडी उइके से संसंद के पटल पर रक्षा मंत्री के समक्ष बात रखने की मांग की है।
सांसद को सौंपे ज्ञापन में युवाओं ने पिछले तीन वर्षों से भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को दो वर्ष की टूर ऑफ ड्यूटी में छूट दी जाएं, टूर ऑफ ड्यूटी से चार वर्ष सेवा के बाद 75 प्रतिशत आने वाले जवानों की शत-प्रतिशत नौकरी सुनिश्चित की जाए, सेना भर्ती में फिजिकल और मेडिकल में पास हुए युवाओं का सीईई कराए जाने की मांग की है।