आदिवासी कलाकार बिखेर रहे संस्कृति की झलक
मांडू नदी की हसीन वादियों में संपन्न हुई आदिवासी फोक स्टूडियो की शूटिंग
बैतूल। मांडू नदी की हसीन वादियों में रविवार को आदिवासी फोक स्टूडियो की शूटिंग संपन्न हुई। आठनेर तहसील के ग्राम आष्टी गांव के अंतर्गत यह क्षेत्र आता है। प्रकृति की गोद में बसा यह क्षेत्र काफी खूबसूरती से भरा हुआ है। आदिवासी कलाकारों द्वारा तैयार किया गया नृत्य फोक स्टूडियो द्वारा शूट किया गया। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी शूटिंग का लुत्फ उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में ही शूटिंग के दृश्य देखे थे। लेकिन आज उनके गांव में शूटिंग देख कर गर्व महसूस हो रहा है। आदिवासी फोक स्टूडियो के मुख्य गायक राजेश सारियाम ने कहा कि आदिवासी कलाकार आज बैतूल जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। जिले की लोक कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी कलाकारों को मंच प्रदान करना आदिवासी फोक स्टूडियो का प्रमुख उद्देश्य है। क्षेत्र की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया व युटुब चैनल पर भी दर्शकों का बेहद समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि कलाकार पूरे जोश के साथ अपनी कला को निखारने के लिए आदिवासी फोक स्टूडियो के साथ जुड़ रहा है। राजेश ने कहा कि आदिवासी फोक स्टूडियो खुला मंच है यहां कलाकार का स्वागत है। हर एक प्रतिभा को आदिवासी फोक स्टूडियो द्वारा मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे भी जिले की खूबसूरत जगहों पर शूटिंग करने की योजना बनाई जा रही है। दर्शकों का ऐसा ही स्नेह मिलते रहा तो वह जिले की लोक कला को खूबसूरती के साथ पेश करेंगे।
यह भी पढ़ें