बैतूल में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय ,सदर सब्जी बाजार चोर गिरोह का बना अड्डा
बैतूल ।। बैतूल शहर के सदर क्षेत्र में लगने वाले सब्जी बाजार में मोबाइल चोर गिरोह की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम हो रही है। रविवार और गुरुवार को यहां पर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचने वाले लोगों के मोबाइल लगातार चोरी किए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उनसे सादे कागज पर आवेदन भी नहीं लिए जाते हैं। रविवार को भी तीन लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बाजार में एलाउंस भी किया जा रहा है। लोगों को सब्जी खरीदी करने के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। रविवार को एक मोबाइल चोरी की सूचना मिली है। इसके पूर्व में भी एक साथ छह लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने दो दिन के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की जहमत तो उठाई थी लेकिन आज तक चोरों का पता नहीं लगाया जा सका है। दरअसल सदर में सब्जी बाजार छोटी सी जगह में सड़क के दोनों ओर लगाया जाता है। यहां पर सुबह के समय सब्जी की खरीदी करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट जाती है। इसी का फायदा मोबाइल चोरी करने वाली गैंग उठा रही है। पुलिस के द्वारा बाजार में न तो वाहनों की पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था बनाई जा रही है और न ही संदिग्धों की पहचान करने की जहमत उठाई जा रही है। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।