Madhya Pradesh Latest News

बिक गई ये बड़ी सरकारी कंपनी,रतन टाटा  ने अपने हाथों में संभाली कमान

Waman Pote

निजीकरण: बिक गई ये बड़ी सरकारी कंपनी,रतन टाटा  ने अपने हाथों में संभाली कमान

जून 27, 2022

निजीकरण के विरोध के बावजूद सरकार ने एक और बड़ी कंपनी को निजी हाथों में सौंप दिया है। इस बड़ी सरकारी कंपनी को दिग्गज बिजनेस मैन Ratan TATA ने खरीदा है। दरअसल यह कंपनी घाटे में चल रही थी और यह प्लांट 30 मार्च 2020 से बंद है।
रतन टाटा के हाथों में आई कंपनी की कमान

उल्लेखनीय है कि ओडिशा स्थित नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को Ratan TATA की टाटा समूह की एक फर्म को सौंपा जा रहा है, इसकी पूरी प्रक्रिया जुलाई के मध्य तक पूरी होने की संभावना है। एक अधिकारी ने कहा कि टाटा स्टील की एक इकाई टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (टीएसएलपी) ने,

इस साल जनवरी में एनआईएनएल में 12,100 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली जीती थी। कंपनी ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के एक संघ को पीछे छोड़ते हुए यह सफलता हासिल की। अब जल्द ही रतन टाटा की कंपनी इसकी देखभाल करेगी।

प्रक्रिया अंतिम चरण में है
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी  को बताया, ‘लेन-देन अंतिम चरण में है और स्थानांतरण अगले महीने के मध्य तक हो जाना चाहिए। चूंकि सरकार की कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं है, बिक्री से प्राप्त आय को सरकारी खजाने में जमा नहीं किया जाता है, इसके बजाय यह चार सीपीएसई और ओडिशा सरकार के दो सार्वजनिक उपक्रमों को जाएगा।
कर्ज में डूबी कंपनी

बता दें कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का ओडिशा के कलिंगनगर में 1.1 एमटी की क्षमता का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है। यह सरकारी कंपनी भी भारी घाटे में चल रही है और यह संयंत्र 30 मार्च, 2020 से बंद है।
कंपनी पर 31 मार्च, 2021 तक 6,600 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज और देनदारियां हैं, जिसमें प्रमोटरों को 4,116 करोड़ रुपये, 1,741 करोड़ रुपये शामिल हैं। बैंकों, अन्य लेनदारों और कर्मचारियों का भारी बकाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.