Madhya Pradesh Latest News

कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष और एक अन्य पर एफआईआर दर्ज

Waman Pote

कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष और एक अन्य पर एफआईआर दर्ज

भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने बनाया प्रकरण

बैतूल /सारनी।।।कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति के द्वारा उजाड़ दिया सारनी, कर दिया सबको बेघर, शिवराज जी अब मत आना सारनी, जनता पहुंचाने वाली है आपको घर, घोषणा करते हैं बार-बार नहीं चाहिए शिवराज सरकार लिखकर खंडहर में तब्दील मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आवासों की फोटो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाकर कमल के फूल को उल्टा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करना स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इतना बुरा लगा कि भाजपा नेताओं ने पुलिस थाना सारनी पहुंचकर आपत्ति दर्ज की और सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं के आपत्ती के बाद पुलिस ने कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति और राकेश महाले के विरुद्ध आईपीसी की धारा 505 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही राकेश महाले को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना बुलाया। वहीं भूषण कांति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पूरे शहर में चर्चा का विषय है कि कांग्रेश आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति को इटारसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया भूषण कांति को सर्च करने पुलिस इटारसी पहुंची थी, लेकिन नहीं मिला, इसीलिए अभी गिरफ्तार जैसी कोई बात ही नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.