Madhya Pradesh Latest News

भीमपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च,पंचायत चुनाव के ठीक पहले सांसद का विरोध

बैतूल ।। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भीमपुर जनपद क्षेत्र में आठ जुलाई को मतदान होना है। इसके पूर्व ही प्रचार करने के लिए पहुंचे सांसद दुर्गादास उइके का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई। पूर्व में भीमपुर में बलवा, आगजनी की घटना हो चुकी है। अब पंचायत चुनाव के ठीक पहले सांसद का विरोध होने से पुलिस और प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। पुलिस ने सोमवार को भीमपुर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में लगभग 50 से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ वज्र वाहन, एसडीओपी मोबाइल, थाना मोबाइल को शामिल किया गया। भीमपुर के मुख्य चौराहों और मार्गों से गुजरते हुए पुलिस चौकी भीमपुर में समाप्त किया गया। पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में बाहर से आकर ठहरे लोगों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान शांति बनी रहे। बताया गया है कि सांसद का पुतला दहन करने की भी घोषणा क्षेत्र में की गई है। हालांकि अब तक कहीं पर पुतला दहन नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि भीमपुर क्षेत्र के गांवों में सांसद दुर्गादास उइके का लगातार विरोध किया जा रहा है। एक बार शांति व्यवस्था भी भंग हो चुकी है। पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस को एक बार फिर से शांति व्यवस्था कायम रखने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इधर आमला में नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में लगभग 40 से अधिक पुलिस कर्मियों के साथ एसडीओपी और थाना प्रभारी भी शामिल हुए। फ्लैग मार्च आमला, बोडखी के मुख्य चौराहों से होते हुए थाना आमला मे समाप्त हुआ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.