Madhya Pradesh Latest News

बारिश  के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नही हुआ,शांतिपूर्ण मतदान के लिए अफसर करते रहे निरीक्षण

By Waman Pote

बारिश  के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नही हुआ,शांतिपूर्ण मतदान के लिए अफसर करते रहे निरीक्षण

बैतूल। जिले के चार नगरीय निकायों में तेज वर्षा के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नही हुआ। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चारों निकायों में 76.18 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से तेज वर्षा होने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम रही लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद वर्षा थमते ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए घरों से निकल पड़े। सर्वाधिक मतदान बैतूलबाजार नगर परिषद में 86.25 प्रतिशत हुआ जबकि सबसे कम 70. 28 प्रतिशत मतदान मुलताई नगर पालिका में हुआ। बैतूलबाजार नगर परिषद में कुल 8398 पुरुष और 4252 महिला मतदाता हैं जिसमें से 3699 पुरुष और 3544 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। भैंसदेही नगर परिषद में 9618 कुल मतदाता जिसमे 4877 पुरुष और 4738 महिला और तीन अन्य मतदाता शामिल हैं जिसमें से 3991 पुरुष और 3621 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में 6948 कुल मतदाता हैं जिसमें 3492 पुरुष,3454 महिला मतदाता हैं। इनमें से 2844पुरुष और 2843 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। मुलताई नगर पालिका में 50792 मतदाता हैं जिसमें 25631 पुरुष, 25148 महिला एवं 13 अन्य मतदाता हैं। इनमें से 19909 पुरुष और 18782 महिला और तीन अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए अफसर करते रहे निरीक्षण

बैतूल। जिले में नगर परिषद बैतूलबाजार, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही सहित मुलताई नगर पालिका में बुधवार को हुए मतदान में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीएम रीता डहेरिया, एएसपी नीरज सोनी, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, एसडीओपी शिवचरण बोहित, एसडीओपी नम्रता सौधिया सहित अन्य आला अधिकारी सतत् मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए नजर आए। इस दौरान अफसरों को जहां-जहां कमियां दिखाई दीं उसे दूर करने के लिए मातहतों को निर्देश दिए और व्यवस्था भी बनवाई। कई जगह मतदान केंद्रों के सामने कीचड़ होने पर गिट्टी चूरा भी डलवाया गया ताकि मतदाता आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सके। इसके अलावा वर्षा से मतदाताओं को बचाने के लिए पानीरोधक टेंट की भी व्यवस्था की गई थी ताकि भीड़ अधिक होने पर मतदाता सुरक्षित रूप से वर्षा से बचाव कर सकें।
नगर पालिका परिषद मुलताई अंतर्गत 15 वार्डों में 74 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में उतरे हैं। नगर परिषद बैतूल बाजार अंतर्गत 15 वार्डों में 44 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।नगर परिषद घोड़ाडोंगरी अंतर्गत 15 वार्डों में 59 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर परिषद भैंसदेही अंतर्गत 15 वार्डों में 37 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सभी के राजनीतिक भविष्य का फैसला बुधवार को ईवीएम में कैद हो गया ह।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.