मुंह खोलता है, झूठ ही बोलता है….! जयस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई से नाराजगी, सांसद का पुतला फूंककर जताया विरोध
By वामन पोटे बैतूल वार्ता 15 जुलाई 2022
भीमसेना पदाधिकारियों का आरोप-
हमारा सांसद चुप रहता है, और जब भी मुंह खोलता है, झूठ ही बोलता है….!
जयस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई से नाराजगी, सांसद का पुतला फूंककर जताया विरोध
बैतूल। हमारा सांसद चुप रहता है, और जब भी मुंह खोलता है, झूठ ही बोलता है….! सांसद ने जनता के वोट पाकर जनता का साथ छोड़ा है। सांसद बेहोशी के दौर से गुजर रहे है। बैतूल, हरदा सांसद के 3 साल का कार्यकाल निकलने के बावजूद उन्होंने जनता हित में कार्य नहीं किए है। सवाल पूछने पर जयस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई।
बारिश के दौर में ये आरोपों की झड़ी शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पर भीमसेना पदाधिकारियों ने लगाई। इनका गुस्सा यहीं नही थमा, आरोपों की झड़ी के बाद सरेराह इन भीम सैनिकों ने सांसद का पुतला फूंककर चरम पर पहुंचे गुस्से को शांत करने का प्रयास किया। दरअसल, यह गुस्सा भीमपुर, दामजीपुरा क्षेत्र के जयस कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई के बाद उपजा है। मामला ये है कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद महोदय ने कभी उनके बीच जाकर हाल जानने तक का प्रयास नही किया था, और जब जिला पंचायत के चुनाव आए तो ये मुंह उठाकर उनके पास पहुंच गए, ऐसी स्थिति में मुंह की खाकर वापस आना तो लाजमी था। देर सबेर ही सही इन्हें जयस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। खरी-खोटी सुनने के बाद आनन-फानन में जयस कार्यकर्ताओं पर सांसद द्वारा कार्रवाई कर दी गई। इसी के बाद मामले ने तूल पकड़ा और शुक्रवार को भीम सैनिकों ने सांसद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया।
–शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन का दावा–
हालांकि इस मामले में भीम सेना संगठन के जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे एवं भीम सेना प्रदेश प्रमुख पंकज अतुलकर ने दावा किया है कि उन्होंने आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जनता की ओर से शांति पूर्ण रूप से पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया है। गौरतलब है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर बैतूल-हरदा-हरसूद सांसद दुर्गादास उइके का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। सांसद गांव में जनसंपर्क करने गए थे, जहां उन्हें ग्रामीणों के तीव्र गुस्से का सामना करना पड़ा था।