Madhya Pradesh Latest News

बैतूल जिले के सरकारी समाचार 18 जुलाई 2022

By betul varta

बैतूल जिले के सरकारी समाचार

दस्तक अभियान का शुभारंभ
बैतूल, 18 जुलाई 2022
जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार 18 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय के एनआरसी भवन में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में 09 माह से 05 साल के बच्चों को विटामिन-ए की दवाई पिलाई गयी एवं उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, एनआरसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
अभियान के दौरान दस्तक दल द्वारा समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रैफरल, शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रैफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान प्रबंधन एवं रैफरल, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन-ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान, समुचित शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाइश समुदाय को देना, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन एवं गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेने की गतिविधियां की जाएंगी।
समाचार क्रमांक/60/898/07/2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना : ई-केवायसी कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई
ई-केवायसी पूर्ण होना जरूरी
बैतूल, 18 जुलाई 2022
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जारी नए निर्देश के अनुसार जिन किसानों के खातों में केवायसी पूरी नहीं होगी, अब उन किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंच पाएंगी। किसानों से कहा गया है कि वे अपने ईकेवायसी और बैंक खाता को आधार नंबर से लिंक करवा लें। ग्राम पंचायतों में 18 जुलाई से इसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जाती है। जुलाई माह के उपरांत केवल उन्हीं किसानों के बैंक खाते में राशि अंतरित की जाएगी, जिनके द्वारा केवायसी की कार्रवाई पूरा करा ली गई होगी। किसानों को बैंक खाता से आधारा लिंक सहित केवायसी का कार्य 31 जुलाई 2022 तक पूरा कराना होगा। किसानों से कहा गया है कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर ई-केवायसी और बैंक खाता को संबंधित बैंक में जाकर आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है। इस कार्य को अभियान के स्वरूप में निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
अभियान के तहत समय-सीमा में कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर/सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक/61/899/07/2022

फ्लैटेड इंडस्ट्री कॉम्पलेक्स के लिए चालान जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई
बैतूल, 18 जुलाई 2022
औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में शासन द्वारा पूर्व में स्थापित एचएमटी वॉच फैक्ट्री परिसर पर राज्य क्लस्टर विकास अंतर्गत बहुमंजिला औद्योगिक परिसर (फ्लैटेड इंडस्ट्री कॉम्प्लेक्स) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त परिसर पर वे सभी उद्योगपति, जो न्यूनतम 364 वर्ग फीट के क्षेत्रफल पर उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, ईओआई के रूप में विभाग के बजट शीर्ष 0851-00-101-6750 में 20 हजार रुपए राशि का चालान जमा कर आवश्यक क्षेत्रफल एवं बिल्डिंग के तल के संबंध में प्रारूप अनुसार जानकारी 25 जुलाई 2022 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में चालान सहित जमा कर सकते हैं। उक्त क्लस्टर में विकास होने के पश्चात् विभागीय नीति एवं नियमों के अनुसार कॉम्पलेक्स में निर्मित क्षेत्र का आवंटन किया जाएगा। नियमानुसार आवंटन प्राप्त/अप्राप्त होने की दशा में राशि समायोजित/वापस कर दी जाएगी।
उक्त बहुमंजिला औद्योगिक परिसर पर प्रथम चरण में 41.72 करोड़ राशि की लागत से 15787 वर्ग मीटर भूमि पर औद्योगिक परिसर की स्थापना की जाएगी। जिस पर प्रति वर्ग मीटर लागत राशि 26 हजार 430 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक/62/900/07/2022

चार नगरीय निकायों में आम निर्वाचन की मतगणना 20 जुलाई को
बैतूल, 18 जुलाई 2022
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले के चार नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद मुलताई, नगर परिषद भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी एवं नगर परिषद बैतूलबाजार की मतगणना 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमपी बरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मुलताई की मतगणना 20 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई के कक्ष क्रमांक 16 एवं 17 में की जाएगी। इसी तरह 20 जुलाई को ही नगर परिषद भैंसदेही की मतगणना तहसील कार्यालय भैंसदेही के मीटिंग हॉल, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की मतगणना उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी के कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा नगर परिषद बैतूल बाजार की मतगणना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल बाजार के कक्ष क्रमांक 01 एवं 02 में की जाएगी।
समाचार क्रमांक/63/901/07/2022

Get real time updates directly on you device, subscribe now.