Madhya Pradesh Latest News

अमृत महोत्सव पर बंसल कंस्ट्रक्शन ने रोपे 780 पौधे

By wamn pote betul varta

अमृत महोत्सव पर बंसल कंस्ट्रक्शन ने रोपे 780 पौधे

बैतूल।। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे देश मे अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे वर्ष भर प्रत्येक प्रदेश , जिलों विकास खंडों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। आजादी के इसी महोत्सव को लेकर बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा हर्सोल्लास के साथ रविवार व्रक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास वर्मा, प्रोजेक्ट हेड मधुसूदन राव, तथा एन एच ए आई के योगेंद्र द्विवेदी, मैनेजर कैलाश बडौदे सहित कम्पनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए । कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्राम गढ़ा से होकर गुजर रहे हाइवे फोर लेन के मध्य विभिन्न प्रजातियों के लगभग 780 पौधों का रोपण किया । जो आने वाले समय मे पर्यावरण के हित मे तो सहायक सिद्ध होंगे साथ ही हाइवे की सुंदरता भी बढ़ेगी । गौरतलब है कि, बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बैतूल से इंदौर हाइवे 59 ए फोरलेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.