Madhya Pradesh Latest News

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी पिता की मौत युवक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लगाया हत्या का आरोप

By वामन पोटे बैतूल वार्ता

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी पिता की मौत
युवक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लगाया हत्या का आरोप
बैतूल। आमला तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माहोली के एक युवक ने अपने पिता की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। शिकायतकर्ता युवक लवकेश यादव का कहना है कि उसके पिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। लेकिन 2 माह बीत जाने के बावजूद उनके पिता की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में युवक ने आमला पुलिस सहित जिला अस्पताल प्रबंधन की भूमिका को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। लवकेश ने बताया कि उसके पिता कस्तूर यादव की मौत विगत 16 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, लेकिन आमला पुलिस हत्या के इस मामले को प्राकृतिक मौत साबित करने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिता की मौत के बाद पीएम होने से पहले ही पुलिस द्वारा हार्ट अटैक बताया गया। वहीं जिला अस्पताल में शव को फ्रीजर में रखने के बावजूद शव क्षत-विक्षत कैसे हो गया था। इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने संदेह व्यक्त किया है कि उनके पिता की मौत प्राकृतिक रूप से नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है।
–साक्ष्य मिटाने का किया गया प्रयास–
लवकेश ने यह भी आरोप लगाया कि शव को क्षत विक्षत कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया। परिवार वाले अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए। 2 माह से अधिक समय होने के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। परिवार के सदस्यों के बयान भी नहीं लिए गए हैं। पुलिस हत्या को बार-बार प्राकृतिक मौत साबित करके हत्यारों को बचा रही है। पिता की मृत्यु संदिग्ध है, किसी गंभीर साजिश के तहत हत्या की गई है, हत्या के स्थान समय एवं शव की क्षत-विक्षत हालत से यह स्पष्ट होता है। इसके बावजूद पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.