क्रॉस वोटिंग…BJP पार्षद पहुंचे इस्तीफा देने:रिटर्निंग ऑफिसर ने आपत्तियों का निराकरण नहीं किया तो कलेक्टर से शिकायत करने निकले बैतूल
By Betul Varta 9425002492
क्रॉस वोटिंग…BJP पार्षद पहुंचे इस्तीफा देने:रिटर्निंग ऑफिसर ने आपत्तियों का निराकरण नहीं किया तो कलेक्टर से शिकायत करने निकले बैतूल
बैतूल।।नगर पालिका मुलताई के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से हुई क्रॉस वोटिंग के बाद सोमवार की शाम 5:30 बजे भाजपा के सभी 8 पार्षद इस्तीफा देने के लिए नगरपालिका पहुंचे हैं। सभी 8 पार्षद ने सीएमओ को अपना इस्तीफा दिया है। पार्षदों का कहना है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने उनकी आपत्ति के निराकरण के बिना ही विजेता की घोषणा कर दी।
पार्षदों का कहना है कि कई वोटों पर क्रॉस लगा हुआ था, वे विधि मान्य नहीं थे। जिसकी आपत्ति उठाई गई थी, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उनकी आपत्ति का निराकरण नहीं किया और विजेता के नाम की घोषणा कर दी। जिसको लेकर सभी में आक्रोश है। सभी अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर ने एकतरफा कार्रवाई की है, जिसको लेकर कलेक्टर से भी शिकायत की जा रही है।
मैंने कोई भेदभाव नहीं किया: राजनंदिनी शर्मा
इधर, रिटर्निंग ऑफिसर राज नंदिनी शर्मा ने बताया कि मैंने किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया है। अगर किसी को उनके निर्णय से आपत्ति है तो वह हाईकोर्ट जा सकता है।