RSS की ट्विटर डीपी पर लगा भगवा झंडा, मोहन भागवत ने भी लगाया तिरंगा, लगातार उठ रहे थे सवाल
By वामन पोटे बैतूल वार्ता
RSS की ट्विटर डीपी पर लगा भगवा झंडा, मोहन भागवत ने भी लगाया तिरंगा, लगातार उठ रहे थे सवाल
Aug 13, 2022,
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर बदल दी और उसकी जगह तिरंगा लगा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने अपनी डीपी में लगाया तिरंगा
विपक्ष लगातार आरएसएस पर तिरंगा न लगाने का लगा था आरोप
नई दिल्ली: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी वो अपनी डीपी में तिरंगा लगाएं। जिसके बाद लोगों ने अपनी डीपी बदल दी थी। विपक्ष लगातार सवाल कर रहा था कि आखिरकार आरएसएस नेता कब अपनी डीपी में तिरंगा लगाएंगे। इसको लेकर विपक्ष काफी हमलवार भी था। अभी कुछ देर पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत और संघ के जनरल सेकेट्री दत्तात्रेय होसबोले ने अपनी डीपी में तिरंगा लगा दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा है कि अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के तहत उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी यानी डिस्प्ले पिक्चर बदल दी और उसकी जगह तिरंगा लगा दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने फ़ेसबुक, ट्विटर जैसे अपने खातों पर लिखा, ‘आज 2 अगस्त का दिन विशेष है। ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश हर घर तिरंगा जैसे सामूहिक आंदोलन के लिए तैयार है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।’
संघ और विहिप ने डीपी में तिरंगा नहीं लगाया था जिसके बाद विपक्ष इस मौके को गंवाना नहीं चाहता था। उन्होंने भारतीय ध्वज के साथ आरएसएस के कमजोर संबंधों की तरफ लोगों का ध्यान मोड़ा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस ने अपने मुख्यालय पर ‘52 साल तक’ राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया और उस पर इसका अपमान करने का आरोप भी लगाया।
इससे पहले आरएसएस ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और संघ के कई वरिष्ठ सदस्यों ने ने अपनी डीपी बदल ली थी। इनमें संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य और अरुण कुमार और प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर शामिल हैं थे। हालांकि विश्व हिंदू परिषद ने अभी तक अपनी डीपी नहीं बदली है।