Madhya Pradesh Latest News

एटीएम ठगी कांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, करीब एक सैकड़ा कार्ड और थी के रुपए भी जब्त

By Betul Varta

एटीएम ठगी कांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, करीब एक सैकड़ा कार्ड और थी के रुपए भी जब्त

By वामन पोटे
Aug 14, 2022

आठनेर।।
आठनेर पुलिस ने एटीएम की अदला बदली कर रुपए निकाल लेने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। इनके पास से करीब एक सैकड़ा एटीएम कार्ड और एटीएम से निकाली गई राशि भी बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि आवेदक निलेश पिता शंकरसिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी मासोद ने एटीएम चोरी की शिकायत की थी। एटीएम चोरी होने के पश्चात आवेदक के खाते से पांच लाख चालीस हजार रुपये निकल गए थे। जिसके आधार पर थाना आठनेर मे तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक UP-14/CK-1811 नंबर की संदिग्ध पाई गई। घटना में प्रयुक्त उक्त नंबर की कार के पंजीकृत वाहन स्वामी राजकुमारी पति ओमबीर निवासी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के घर से 10 जनवरी 2022 को उक्त स्विफ्ट कार व कार में रखे हुये 25 नग एटीएम कार्ड जप्त किये गये।
पंजीकृत वाहन स्वामी द्वारा उक्त कार उसका देवर अर्जुन उर्फ जंगी पिता राजकुमार उम्र 28 वर्ष निवासी आलमगिरपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) के द्वारा लेकर जाना बताया गया। इसके बाद 13 मई 2022 को आरोपी अर्जुन उर्फ जंगी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से बरामद किए गए एटीएम कार्ड।
आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी मोंटी पिता पहलसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कुरलकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) तथा सचिन पिता जगपाल उम्र 32 वर्ष निवासी श्यामनगर रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ माह दिसंबर में आठनेर आया था।यहां एटीएम से पैसे निकालते वक्त चालाकी से फरियादी का एटीएम बदल लिया था। उस एटीएम से अलग-अलग एटीएम मे जाकर चार लाख नब्बे हजार रुपये निकाल लिये थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.