Madhya Pradesh Latest News

बड़ा हादसा, पिता समेत 3 बच्चों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

By बैतूल वार्ता

पिता ने 3 बेटियों संग की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – महिला दे रही थी बदनाम करने की धमकी

वो अपनी तीन बेटियों के साथ बुधवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मोटरसाइकिल से नईखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां उसने बाइक खड़ी की और कुछ दूरी पर पटरी के समीप गया। इसके बाद उसने यह कदम उठाया।

Wed, 17 Aug 2022

मध्यप्रदेश के उज्जैन-नागदा रेलवे खंड पर नईखेड़ी ओर सारोला रेलवे स्टेशन के बीच एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। इस घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक महिला द्वारा परेशान करने की बात लिखी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें पिता (रवि) ने एक महिला पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। आरोप के मुताबिक, महिला उसे बदनाम करने की धमकी दे रही थी। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में जीआरपीएफ जांच कर रही है।

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक ने बताया कि रवि गोयला का रहने वाला था। वो अपनी तीन बेटियों के साथ बुधवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मोटरसाइकिल से नईखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां उसने बाइक खड़ी की और कुछ दूरी पर पटरी के समीप गया।
इसी दौरान उज्जैन की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने अपनी तीन बेटियों के साथ कूद गया। घटनास्थल पर ही सबकी मौत हो गई। मृतक बच्चियों में अनामीका उम्र 12 वर्ष,आराध्या उम्र 8 वर्ष,अनुष्का 7 वर्ष शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.