Madhya Pradesh Latest News

आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति का मालिक निकला ARTO, लग्जरी कारों और फार्महाउस का है शौकीन

By बैतूल वार्ता

आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति का मालिक निकला ARTO, लग्जरी कारों और फार्महाउस का है शौकीन

जबलपुर एआरटीओ संतोष पॉल के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीमों ने छापा मारा. उनके पास आय से 650 गुना अधिक संपत्ति बताई जा रही है.

: जबलपुर में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नेताओं और परिवहन विभाग के चहेते जबलपुर के एआरटीओ (प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) संतोष पॉल के घर सहित सभी ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा. पॉल के शताब्दीपुरम स्थित आलीशान पेंटहाउस और गढ़ा फाटक स्थित पुश्तैनी मकान पर ईओडब्ल्यू की टीमें एक साथ पहुंचीं. ईओडब्ल्यू को संतोष पॉल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कई शिकायतें मिली थीं. बताया जाता है कि संतोष पॉल ने आय से करीब 650 गुना अधिक संपत्ति बनाई है. सूत्र बताते हैं कि उनके पास 300 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है.

AUGUST 18, 2022

जबलपुर. नेताओं और परिवहन विभाग के चहेते जबलपुर के एआरटीओ (प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) संतोष पॉल के घर सहित सभी ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार देर रात छापा मारा. इस छापे से हड़कंप मच गया. ईओडब्ल्यू की टीमों ने पॉल के शताब्दीपुरम स्थित आलीशान पेंटहाउस और गढ़ा फाटक स्थित पुश्तैनी मकान पर एक साथ दबिश दी. जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू को संतोष पॉल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. शिकायत सही पाये जाने के बाद ईओडब्ल्यू ने यह जांच शुरू की है. वह आधी रात तक संपत्ति संबंधी दस्तावेज जुटाती रही. संतोष पॉल के पास वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में करीब 650 गुना अधिक संपत्ति है. बताया जाता है कि वह 300 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं.

गौरतलब है कि संतोष पॉल लगभग 4 सालों से जबलपुर में पदस्थ हैं. सूत्रों के अनुसार इनके कई रिश्तेदार भी आरटीओ के विभिन्न कामों में ठेका और पार्टनरशिप में शामिल हैं. बीते सालों में संतोष पॉल के खिलाफ कई मामले सामने आए, जिनमें फर्जी जाति प्रमाण पत्र, ऑटो चालक को गांजा बेचने के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देना, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, परमिट सहित वीआईपी नंबर्स की मनमानी फीस वसूलना और कमीशन लेने जैसे आरोप भी लगे. एआरटीओ के पद पर रहते हुए संतोष पॉल ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई है, जिसके कारण ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज हुई. साथ ही कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई.

शिकायतें मिलने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार संतोष पॉल के पास वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में करीब 650 गुना अधिक संपत्ति है. जबकि सूत्रों की मानें तो संतोष पॉल 300 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. लगातार शिकायतें मिलने के बाद भी संतोष पॉल के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई.  इससे स्पष्ट है कि ब्यूरोक्रेसी के मामले में इनकी पहुंच कई मंत्रियों और बड़े अधिकारियों तक है.

एआरटीओ संतोष पॉल की संपत्तियां

 एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारीघाट वार्ड, जबलपुर ( 1247 वर्ग फिट)

एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फिट)

दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम् एम. आर. – 04 रोड, जबलपुर (10,000 वर्ग फिट)

एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड, जबलपुर (570 वर्ग फिट)

एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फिट निर्माण)

ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़)

कार आई – 20, एम. पी. 20 सीबी 5455, स्कार्पियो एम. पी. 20 एचए 8653

मोटर साइकिल पल्सर एम.पी.- 20 एन.एफ. 2888

मोटर साइकिल बुलट एम. पी. – 20 एमस. जेड 5455

लग्जरी कारों का जखीरा

साभार News18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.